scorecardresearch
 

RRR फिल्म के गाने ने दिलाई शोहरत, 15 साल की लड़की रातों-रात बनी इंटरनेट सनसनी

Gujarat News: ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR में 'अंबर से तोड़ा' गाना गाने वाली 15 साल की राग पटेल (Raag Patel) रातों-रात इंटरनेट सनसनी बनकर उभरी हैं. 15 साल की यह सिंगर गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं.

Advertisement
X
अहमदाबाद की राग पटेल ने RRR में गाना गाया है.
अहमदाबाद की राग पटेल ने RRR में गाना गाया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजराती बच्ची ने गाया RRR फिल्म का गाना
  • Facebook के जरिए मिला मौका

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर राजमौली की फिल्म 'RRR' में सोलो सॉन्ग 'अंबर से तोड़ा' गाने के बाद 10वीं क्लास की स्टूडेंट राग पटेल (Raag Patel) रातों-रात स्टार बनकर उभरी हैं. गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली 15 साल की राग को बचपन से ही म्यूजिक का शौक रहा है. खुद राग ने ही अपनी प्रोफाइल में लिखा रखा है- जहां भी सुर और ताल है, वहां आप मुझे (Raag) पाओगे.  

अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में रहने वाली राग के पिता राजीव पटेल एक बड़ी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और मां रिद्धि पटेल हाउस वाइफ हैं. इस बार दसवीं क्लास का एग्जाम देने वाली राग को बचपन से ही सिंगिंग का शौक है. राग ने ढाई साल की उम्र से गाना गाने की शुरुआत की थी. 8 साल की होने के बाद से मां रिद्धि ने उनको शास्त्रीय संगीत सीखने के लिए भेजा. अब उनकी प्लेकबैक सिंगिंग में दिलचस्पी है. दिलचस्प बात यह है कि इसी बीच राग को ब्लॉकबस्टर फिल्म में गाने का मौका मिल गया.  

RRR के म्यूजिक डायरेक्टर एमएम करीम के डायरेक्शन में गाना गाने वाली राग को यह ब्रेक कैसे मिला? इसकी कहानी दिलचस्प है. Aajtak को बताया गया कि पिछले साल सितंबर में राग के पिता राजीव पटेल को एक फेसबुक पोस्ट दिखी, जिसमें फिल्म की टीम 12 से 15 साल की गर्ल सिंगर की तलाश कर रही थी. फिर उन्होंने अपनी बिटिया राग की आवाज रिकॉर्ड की और राजामौली की टीम को भेज दी. इसके बाद फिल्म की टीम को वॉइस सैंपल पसंद आ गया. इसके बाद राग को गाना रिकॉर्ड करने के लिए हैदराबाद बुलाया गया. 

Advertisement

खास बात यह है कि अहमदाबाद की धरती पर राग पटेल अपनी उम्र की पहली सिंगर हैं जिन्होंने तेलुगू फिल्म के हिंदी वर्जन में गाना गाया है. बता दें कि वीवी विजयेंद्र प्रसाद की लिखी तेलुगू फिल्म RRR का एसएस राजामौली ने डायरेक्शन किया है. वहीं, इस फिल्म में एमएम करीम ने संगीत दिया है.

एसएस राजामौली के साथ सिंगर राग पटेल

इस फिल्म के हिंदी वर्जन में गीतकार वरुण ग्रोवर के लिखे गाने 'अंबर से तोड़ा' को राग पटेल ने अपनी आवाज दी है. अब इस प्रतिभा की ख्याति इस कदर फैल चुकी है कि बीते ही दिनों गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने धरती अमृत महोत्सव में 'आरआरआर' फिल्म की गायिका को सम्मान से नवाजा. 

गाने के साथ साथ राग बेहद खूबसूरत कैनवास पेंटिंग और पोर्ट्रेट भी बनाती हैं और वो भी गाना गाते-गाते. इसके अलावा इस सिंगर को रेट्रो बॉलिवुड सॉन्ग गाने बहुत ही पसंद हैं. जब उनसे पूछा गया कि आप पढ़ाई, पेंटिंग और म्यूजिक में से किसे आगे रखना चाहती हैं? इसके जवाब में राग पटेल ने कहा कि वह सभी के साथ संतुलन बनाकर रखना चाहती हैं. 

सुर साम्राज्ञी और भारत रत्न लता मंगेशकर को भी सिंगर राग पटेल ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की. दरअसल, इस छोटी-सी गायिका ने सुरीली आवाज में 'मेरी आवाज ही मेरी पहचान है...' गाना गुनगुनाते हुए ही दिवंगत लता जी का बेहद सुंदर पोर्ट्रेट बनाया और वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, लता मंगेशकर जी आप और आपकी आवाज हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगीं.  

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raag Patel (@raagsurtaal)

मालूम हो कि जूनियर एनटीआर, राम चरण तेजा और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म RRR पिछले महीने 25 मार्च को रिलीज हुई थी. इस फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह फिल्‍म वर्ल्‍डवाइड 1100 करोड़ की कमाई करने के करीब है. भारत में ही फिल्म का कलेक्शन 24 दिन में 751.65 करोड़ रुपये हो चुका है.  

Advertisement
Advertisement