scorecardresearch
 

पाकिस्तान का सबक देना जरूरी था... 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए आतंक के विनाश पर आ रहे लोगों के रिएक्शन

भारतीय सुरक्षाबलों ने  सोमवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की.

Advertisement
X
'ऑपरेशन सिंदूर'पर आ रहे लोगों के रिएक्शन
'ऑपरेशन सिंदूर'पर आ रहे लोगों के रिएक्शन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पलटवार किया है. भारतीय सुरक्षाबलों ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की.

इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है, जिसके मुख्य टारगेट जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा जैसे जिहादी ठिकाने थे, जो पिछले तीन दशकों से भारत पर बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहे हैं.

'अगर आतंकवाद का सपोर्ट करेगा तो...'

यहां मध्यप्रदेश के भोपाल में आजतक के बात करते हुए लोगों ने कहा कि पाकिस्तान को याद दिलाना जरूरी है कि वह अगर आतंकवाद का सपोर्ट करेगा तो हमारा देश भी आतंकवाद को तबाह करने में पीछे नहीं रहने वाला है. भारतीय आर्मी और सरकार को आतंकवाद को पूरी तरह जड़ से खत्म कर देना चाहिए.लोगों ने कहा कि ये भारत का मजबूत कदम है ,पूरा देश भारतीय आर्मी और सरकार के साथ खड़ा है. 

'जीतना तो हमारी सेना को ही है लेकिन...'

उन्होंने कहा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था. उनके और आतंकी ठिकानों का नष्ट किया जाना चाहिए. इस बार आतंक को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा. हर एक भारतीय और पूरी दुनिया भारत के साथ है. जीतना तो हमारी सेना को ही है बस जान माल का नुकसान होता है. आतंक को खत्म करने की पीएम मोदी को मुहीम बहुत सही है. पाकिस्तान का सबक देना जरूरी था.

Advertisement

‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों की गूंज

इसके अलावा भी देश के कई इलाकों से लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. जम्मू कश्मीर के अखनूर में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों की गूंज सुनाई देने लगी. लोगों में पाकिस्तान को करारा जवाब दिए जाने की खुशी साफ झलक रही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि सेना की इस कार्रवाई से पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि रात को तो सब सामान्य लग रहा था, लेकिन सुबह करीब दो-ढाई बजे जैसे ही आवाजें सुनाई दीं, हमें समझ आया कि कुछ बड़ा हो रहा है. बाद में न्यूज चैनलों से पता चला कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है. इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा है, हमें गर्व है. यही जवाब हम पाकिस्तान को देना चाहते थे.

पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर मारी थी गोली

गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मार दी थी. इस कायराना हमले में आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया था और महिलाओं को ये कहकर छोड़ दिया था कि जाओ जाकर पीएम मोदी को बता देना. आतंकियों की इस हिमाकत से पूरे देश में गुस्सा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement