scorecardresearch
 

Extreme Hot Weather: पाकिस्तान में आसमान से बरस रही आग, 52 के पार पहुंच गया पारा, भारत भी झेल रहा 50 का टॉर्चर!

पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस (125.6 डिग्री फ़ारेनहाइट) से ऊपर बढ़ गया है, जो गर्मियों की सबसे अधिक रीडिंग है और लू भी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब है. वहीं भारत का आधा हिस्सा भी गर्मी और लू के प्रचंड रूप की चपेट  है.

Advertisement
X
Extreme Hot Weather
Extreme Hot Weather

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है. राजधानी दिल्ली में पारा 48 डिग्री के पार है. गर्मी बढ़ने से हीट स्टोक का खतरा बढ़ गया है. राजस्थान में हालात और भी खराब है. वहां पारा 49 डिग्री के पार है यानी 50 डिग्री के बेहद करीब. पश्चिमी यूपी, हरियाणा, मध्य प्रेदेश के भी कुछ जिलों में हालात यही हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा बुरा हाल पड़ोसी देश पाकिस्तान का है.

पाकिस्तान में तापमान 52 डिग्री के पार

पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस (125.6 डिग्री फ़ारेनहाइट) से ऊपर बढ़ गया है, जो गर्मियों की सबसे अधिक रीडिंग है और लू भी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब है. अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने कहा है कि पिछले महीने पूरे एशिया में अत्यधिक तापमान मानव-प्रेरित जलवायु परिवर्तन के परिणामस्वरूप बदतर हो गया था. सिंध के शहर मोहनजोदड़ो, जो 2500 ईसा पूर्व में निर्मित सिंधु घाटी सभ्यता के पुरातात्विक स्थलों के लिए जाना जाता है, वहां पिछले 24 घंटों में तापमान 52.2 C (126 F) तक बढ़ गया है. मोहनजोदड़ो एक छोटा सा शहर है, जहां सख्त गर्मी और हल्की सर्दी व कम बारिश होती है.

जलवायु परिवर्तन का असर

जलवायु पर प्रधानमंत्री की समन्वयक रूबीना खुर्शीद आलम ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जलवायु परिवर्तन के असर के मामले में पाकिस्तान पांचवां सबसे संवेदनशील देश है. हमने सामान्य से अधिक बारिश, बाढ़ देखी है, सरकार हीटवेव के कारण जागरूकता अभियान भी चला रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Monsoon Update: आपके राज्य में कब होगी मॉनसूनी बरसात? IMD ने बारिश पर जारी किया अपडेट

पाकिस्तान में सबसे अधिक तापमान 2017 में दर्ज किया गया था जब बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में स्थित तुरबत शहर में तापमान 54 C (129.2 F) तक बढ़ गया था. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के मुख्य मौसम विज्ञानी सरदार सरफराज ने कहा, यह एशिया में दूसरा और दुनिया में चौथा सबसे गर्म तापमान था. मौसम विभाग के मुताबिक, मोहनजोदड़ो और आसपास के इलाकों में गर्मी कम हो जाएगी, लेकिन राजधानी कराची (पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर) समेत सिंध के अन्य इलाकों में एक बार फिर गर्मी पड़ने की आशंका है.

भीषण गर्मी की चपेट में आधा भारत

वहीं भारत का आधा हिस्सा गर्मी और लू के प्रचंड रूप की चपेट है. मतलब ये कि सुबह का आगाज ही आजकल पसीने और उमस के साथ हो रहा है. 27 मई को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में  लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रही. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों में, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में, उत्तर प्रदेश के अलग-थलग इलाकों में यही हाल देखने को मिला.

कल राजस्थान के फलोदी में 49.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ, इसके बाद दिल्ली के मुंगेशपुर में 48.8 तापमान रहा. मध्य प्रदेश के निवाड़ी, पंजाब के बठिंडा और यूपी के झांसी में भी कुछ यही हालात देखे गए.

Advertisement

फलोदी में 49.4 डिग्री डिग्री तापमान

राजस्थान में गर्मी का ये हाल है कि हीटवेव से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यहां फलोदी जिले में तापमान 50 तक पहुंच गया है. वहीं दूसरे जिले में भी गर्मी के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर के काई रास्ते सूनसान पड़े हैं. सरकार के अनुसर अभी तक गर्मी के कारण अजमेर में हीटस्ट्रोक से पहली मृत्यु हुई है और कई अस्पतालों में लोग हीट स्ट्रोक की परेशानी लेकर आ रहे हैं. मौसम विभाग जयपुर का कहना है कि फिल्हाल भीषण गर्मी के साथ-साथ गर्म रात की स्थिति बनी हुई है. 

दो दिन तपमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा यानी जो भीषण गर्मी का दौर है अभी जारी रहेगा. लेकिन 30 और 31 मई से राजस्थान में 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट होगी. इससे कुछ राहत मिल सकती है. दो दिन जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएँ (आंधी) 25-35 Kmph चलने की संभावना है. 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में तथा 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. जून के प्रथम सप्ताह में राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: गर्मी से छूटने लगे दिल्लीवालों के पसीने, 49 के करीब पहुंचा पारा, आखिर कब मिलेगी राहत?

मुंगेशपुर में 48.8 डिग्री तापमान

सोमवार को दिल्ली के मुंगेशपुर मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से आठ डिग्री अधिक है. यहां न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. आईएमडी के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नजफगढ़ और मुंगेशपुर में इतना अधिक तापमान इसलिए हो रहा है क्योंकि ये शहर के बाहरी इलाके हैं. दूसरा कारण हवा की दिशा है. जब हवा पश्चिम से चलती है, तो ये उन क्षेत्रों को सबसे पहले प्रभावित करती है चूंकि वे बाहरी इलाके में हैं और यहां तापमान तेजी से बढ़ता है.

श्रीवास्तव ने आगे कहा कि शहर में लू का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सोमवार से गुरुवार तक के लिए दिल्ली में गर्मी का रेड अलर्ट है. इसके बाद गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है. हालांकि भीषण गर्मी के इस सीजन में असली राहत तो मॉनसून आने पर ही मिलती है.

Advertisement

निवाड़ी 48.7 डिग्री तापमान

एमपी के निवाड़ी के पृथ्वीपुर में अधिकतम तापमान 48.7 डिग्री तक पहुंचा. ये 20 साल के इतिहास में दूसरी बार हुआ है. इससे पहले 13 मई 2022 और 14 मई 2022 को भिंड में तापमान 48.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था. सिर्फ यही नहीं, सोमवार को मध्य्प्रदेश के 6 शहरों में तापमान 47 डिग्री से ऊपर रहा जबकि 12 शहरों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहा.

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए कई ज़िलों में भीषण लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. यहां तीव्र लू चलने का पूर्वानुमान है. इनमें राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल है. इसके अलावा शाजापुर में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement