scorecardresearch
 

नगालैंड में जेडीयू उम्मीदवार के भतीजे का शव बरामद, विपक्षी दलों पर लगा आरोप

नगालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में मोकोकचुंग जिले में जेडीयू के उम्मीदवार का एक भतीजा मृत पाया गया है. जेडीयू उम्मीदवार ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर इसका आरोप लगाया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में बुधवार को जनता दल (यूनाइटेड) के एक उम्मीदवार का भतीजा मृत पाया गया. मृतक की पहचान इमकोंगचिबा के रूप में हुई है, जो कोरीडांग निर्वाचन क्षेत्र से जेडीय उम्मीदवार चालुकुम्बा ओ का भतीजा था.

बता दें कि कोरीडांग सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के अलावा भारतीय जनता पार्टी और एनपीएफ भी चुनाव लड़ रहे हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चुंगटिया गांव के रहने वाले इमकोंगचिबा और एक अन्य शख्स मंगलवार रात से लापता थे. बाद में दूसरा व्यक्ति घर लौट गया लेकिन इमकोंगचिबा का शव बुधवार को एक जंगली इलाके में सड़क के किनारे मिला.

वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे जद (यू) उम्मीदवार ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘वे इस घटना के पीछे किसी तरह से शामिल हो सकते हैं… हमें अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, केवल इतना पता है कि कुछ बदमाश शामिल थे. पुलिस को सच्चाई का पता लगाना चाहिए.’

बता दें कि बीजेपी और एनपीएफ कोरीडांग सीट से चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में है. 

Advertisement

मालूम हो कि 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे जबकि तीन मार्च को मतगणना होगी.

रूस-यूक्रेन की जंग के बीच फंसा भारत!

 

Advertisement
Advertisement