मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, हिन्दू कभी ना कभी अशांत हो जाएगा. हिन्दू कब तक देखता रहेगा और मार खाता रहेगा.
सुकांत मजूमदार ने कहा, ममता दंगाइयों को बचाने का काम करती हैं. पुलिस के सामने हिन्दुओं के घर तोड़े गए. ममता बनर्जी सबसे ज्यादा तुष्टिकरण करती हैं. अगर किसी जगह हिन्दू की संख्या है तो क्या वहां हिन्दू को रहने नहीं दोगे? ये तो हिन्दू बंगालियों के लिए प्रदेश बना था. मदरसा छाप वालों को इतिहास पता थोड़ी है. अगर हिन्दू आज पलायन कर रहा है तो गलत है. ETHNIC CLEANSING हो रही है.
वहीं, बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, हिन्दूओं ने बलिदान दे दिया. हिन्दू दुखी हैं. ममता बनर्जी ने तुष्टिकरण के लिए इमामों को बुलाया है. ममता बनर्जी को जेल जाना चाहिए. ममता के कारण हिन्दू की जान गई है.
इससे पहले मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाए. वक्फ कानून पर इमामों के साथ बैठक में ममता ने कहा कि अमित शाह और बीएसएफ बंगाल में अशांति फैलाने के लिए बांग्लादेशी अराजकतत्वों को प्रवेश की अनुमति देने की साजिश कर रहे हैं. सीएम ममता ने कहा, अमित शाह बंगाल के खिलाफ साजिश रचने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वक्फ कानून को लेकर हिंसा सुनियोजित थी.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी टीएमसी वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे है और उनसे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया. ममता ने कहा, मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करती हूं कि उन्हें गृह मंत्री (अमित शाह) पर लगाम लगानी चाहिए. वो हमारे खिलाफ साजिश रचने के लिए सभी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जब मोदी जी नहीं रहेंगे तो उनका क्या होगा?
यह पहली बार नहीं है जब ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नरम रुख अपनाया और अमित शाह पर निशाना साधा है. 2022 में ममता ने कहा था कि उन्हें विश्वास नहीं है कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के पीछे प्रधानमंत्री का हाथ है क्योंकि सीबीआई और ईडी गृह मंत्रालय के अधीन हैं.