scorecardresearch
 

'नाना और नाती की यह देखो यारी, सबसे न्यारी सबसे प्यारी', मीसा भारती ने शेयर की लालू यादव की खास तस्वीर

तस्वीर में लालू अपने नाती के साथ छेड़छाड़ और दुलार करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नाना और नाती की यह देखो यारी, सबसे न्यारी सबसे प्यारी'.

Advertisement
X
मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर की है.
मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर की है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मीसा भारती ने शेयर की लालू यादव की खास तस्वीर
  • नाती के साथ मस्ती करते दिखे लालू

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार की राजनीति में दोबारा वापसी करने से पहले दिल्ली में कुछ फुर्सत के पल बिता रहे हैं. लालू की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें लालू को मीसा भारती के बेटे के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.

तस्वीर में लालू अपने नाती के साथ छेड़छाड़ और दुलार करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नाना और नाती की यह देखो यारी, सबसे न्यारी सबसे प्यारी'.

मीसा भारती ने आगे अपने पिता लालू को लेकर लिखा है कि जिंदगी में कितनी भी समस्या और तनाव हो मगर उनके पिता इतने जिंदादिल है कि तनाव के बीच भी हंसी खेल के कुछ पल चुरा लेते हैं.

'जिंदगी की समस्याओं और तनाव के भंवर जाल से हंसी खेल के कुछ पलों को चुरा लाने की कला को ही जिंदादिली का नाम दिया गया है. पापा इस हुनर के माहिर खिलाड़ी हूं', मीसा ने अपने ट्वीट में लिखा. 

बता दें कि चारा घोटाले के मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद इस वक्त लालू दिल्ली में मिसा भारती के परिवार के साथ ही रह रहे हैं. 5 जुलाई को आरजेडी की 25 में स्थापना दिवस के मौके पर लालू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और ऐलान किया कि वह जल्द पटना लौट आएंगे और बिहार की सियासत में उनकी वापसी होगी.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement