Kiren Rijiju in Lok Sabha: संसद में मानसून सत्र चल रहा है और आज छठवां दिन है. दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले को लेकर चर्चा की जा रही है. सत्तारुढ़ दल और विपक्षी दलों के बीच जमकर बहसबाजी भी देखने को मिल रहा है. आज (मंगलवार) को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि पाकिस्तान से ज्यादा खतरा भारत को चीन से है. चीन हमारी बाजार और जमीन दोनों छीन लेगा. पहलगाम में हुए हमले के लिए जिम्मेदार कौन है? क्या सीमा वाले इलाकों में भारत चीन से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है?
अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा कि हमारे भारत का क्षेत्रफल 2014 में कितना था और अब कितना है? बीजेपी के सत्ता में आने से पहले और अब भारत का कितना क्षेत्रफल है? चीन से मुकाबले के लिए आपकी तैयारी क्या है? क्या सरकार के पास पैंगोंग झील, गलवान घाटी के बारे में जवाब है या नहीं?
अखिलेश के सवालों का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब देते हुए कहा, 1962 के युद्ध के बाद से चीन ने भारत की सीमा में एक भी इंच घुसपैठ नहीं की है और ना ही अरुणाचल प्रदेश में किसी अतिरिक्त जमीन पर कब्जा नहीं किया है'.
यह भी पढ़ें: 'जिन एयरक्राफ्ट की नींबू-मिर्च लगाकर पूजा की गई थी, वो कितने उड़े थे', लोकसभा में अखिलेश यादव का सवाल
रिजिजू ने आगे कहा, 'जब अखिलेश यादव ने कहा कि चीन ने उस राज्य में घुसपैठ की है जहां से मैं आता हूं, तो मुझे लगा कि यह स्पष्ट करना जरूरी है. जो इलाका आज चीन के नियंत्रण में है, वह पहले से या फिर 1962 के युद्ध के दौरान ही उसके कब्ज़े में आ गया था'.
उन्होंने यह भी जोड़ा कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों पर बोलते समय तथ्यों की सही जानकारी होना बेहद आवश्यक है.