समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा के दौरान सरकार पर खूब तंज कसा. यूपी के पूर्व सीएम और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि जिन एयरक्राफ्ट की नींबू-मिर्च लगाकर पूजा की गई थी वो इस जंग के दौरान कितने उड़े थे.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का होना ही देश की सरकार की सबसे बड़ी विफलता है. ऑपरेशन सिंदूर पर हम और आप यहां बैठकर चर्चा कर रहे हैं, यही सरकार की नाकामी है. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल का ढिंढोरा पीटा जा रहा है और विदेशी ताकतों की ओर से कहा जा रहा है कि युद्ध हमने रुकवाया.
अखिलेश ने कहा कि, "हम वॉर के खिलाफ हैं, हम वॉर नहीं चाहते हैं लेकिन सीमा पर शांति रहे, हमारी सीमा में अतिक्रमण न हो. ये लड़ाई आप पाकिस्तान से नहीं लड़े हो, आप कितना भी छिपाना चाहो, कोई भी भी स्वीकार नहीं करेगा, ये लड़ाई जो लड़ी गई है ये आपको चीन से लड़नी थी. जो समय आप बताते हैं कि इस समय से इस समय तक हमारी एयरफोर्स ने हमला किया. आतंकियों के ढांचे को खत्म किया है तो हमारे मन में ये इच्छा आती है कि हमारे सबसे बेहतरीन एयरक्राफ्ट जिनकी पूजा नींबू और मिर्च लगाकर की गई थी वो कितने उड़े थे. हम और सवाल आपसे नहीं पूछना चाहते हैं. मैं केवल इतना पूछना चाहता हूं कि जिन एयरक्राफ्टों को नींबू और मिर्च लगाकर के पूजा की गई थी. वो एयरक्राफ्ट कितने उड़े थे. हमें अपने पूरी एयरफोर्स पर गर्व है. इतने बेहतरीन पायलट किसी के पास नहीं हैं जितने हमारे पास हैं."
इससे पहले सपा अध्यक्ष ने कहा कि आखिरकार मैंने ऑपरेशन महादेव पर बधाई क्यों नहीं दी. आखिरकार ये एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ? सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर आप तकनीक से इतने वाकिफ हैं, तो आपने पुलवामा में आरडीएक्स ले जाने वाली कार का पता क्यों नहीं लगाया? आप इस कार को क्यों नहीं ढूंढ़ना चाहते?
सपा नेता ने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरान किसी भी राजनीतिक दल ने कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया, लेकिन आपने कांग्रेस और सपा से भी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अगर आप प्रतिनिधिमंडल भेजना ही चाहते थे तो आपको राजनीतिक दलों को अपने प्रतिनिधि चुनने की अनुमति देनी चाहिए थी.
यूपी में अपनी सरकार की कामयाबी बताते हुए अखिलेश ने कहा कि, "हम समाजवादी वो लोग हैं जिन्होंने ऐसी सड़कें बनाई थी जहां इमरजेंसी में आपके एयरक्राफ्ट उतर सकें. देश में पहली बार सुखोई, मिराज और हरक्यूलस अगर किसी ने सड़क पर उतारे थे जो समाजवादी पार्टी के लोग थे."
आगे अखिलेश यादव के एक बयान पर विवाद हो गया. उन्होंने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि, "आपके देश के प्रधानमंत्री..." अखिलेश के इतना कहते ही सत्ता पक्ष के लोगों ने विरोध जताया. इस पर अखिलेश ने रुकते हुए कहा कि हमारे भी प्रधानमंत्री हैं. अखिलेश ने आगे कहा कि, "ये प्रधानमंत्री की लाइनें हैं मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है. आखिरकार कौन रूठा है जो हमने देखा है इतने दिनों में पीएम रक्षा मंत्री का भी रोल अदा कर रहे थे."
अखिलेश ने कहा कि यूपी में तो ऐसी सड़कें बन गई जिस पर फाइटर प्लेन उतर सके, लेकिन देश भर में ऐसी सड़कें क्यों नहीं बन रही हैं. अखिलेश ने कहा कि सीजफायर किसके दबाव में किया गया, और क्यों किया गया जब हमारी फौज पीओके को भी ले लेती.