scorecardresearch
 

IRCTC की वेबसाइट और ऐप ठप, ट्रेन में सफर के लिए नहीं बुक हो रहे तत्काल टिकट, दिवाली से पहले यात्री परेशान

IRCTC Down Today: दिवाली के मौके पर अपने घर जाने के लिए लोग ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त IRCTC की वेबसाइट डाउन है और ऐप भी ठप है. ऐसे में टिकट बुक नहीं होने की वजह से लोग परेशान हैं.

Advertisement
X
IRCTC Website Down today 17 October 2025
IRCTC Website Down today 17 October 2025

दिवाली और छठ पूजा के मौके पर लाखों लोग घर जाने के लिए तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 17 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 से 11 बजे के बीच, जब तत्काल टिकट बुकिंग का समय है तो IRCTC की वेबसाइट अचानक डाउन हो गई है. वहीं, IRCTC का मोबाइल ऐप भी काम नहीं कर रहा है. ऐसे में लोग परेशान हैं कि टिकट बुक कैसे करें?

IRCTC की वेबसाइट पर लिखे नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगले एक घंटे तक सभी साइटों के लिए बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा. कैंसिलेशन या टीडीआर फाइल करने के लिए 08044647999 और 08035734999 पर कॉल करें या etickets@rcte.co.in पर ईमेल कर सकते हैं.

त्योहार के मौके पर तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त वेबसाइट डाउन होने से परेशान लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर IRCTC के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.  

IRCTC वेबसाइट क्यों बंद हुई?
IRCTC की वेबसाइट पहले भी कई बार ऐसी समस्याओं का सामना कर चुकी है. वेबसाइट पर मैसेज लिखा आ रहा है कि अगले कुछ घंटे तक टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि, IRCTC की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि ऐसा क्यों हुआ. बता दें कि आमतौर पर मेंटेनेंस के समय वेबसाइट डाउन होती है 

Advertisement

दिवाली और छठ पूजा के मौके पर ट्रेनों की बहुत डिमांड होती है. वहीं, तत्काल बुकिंग एक आसान तरीका है, जिसमें लोग आखिरी समय पर टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन वेबसाइट के बंद होने से यह मौका भी छिन गया, जिससे लोग निराश हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement