LeT commander Hafiz Abdur Rauf video: भारत ने आतंक के खिलाफ और पहलगाम हमले का बदला लेते हुए अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में कई ठिकानों पर हमला किया है. यह हमला पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके और बहावलपुर जैसे आतंकी गढ़ों को भी निशाना बनाकर किया गया. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकी मारे गए. पाकिस्तान मीडिया के हवाले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ आतंकियों के जनाजे में शामिल हुआ है. इस दौरान सेना और पुलिस के अधिकारी भी साथ खड़े नजर आए.
LeT कमांडर ने दी आतंकियों की जनाजे की नमाज
लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल हुआ. उसने जनाजे में नमाज पढ़ी. इस दौरान सेना और पुलिस के उच्च अधिकारी शामिल हुए. इस जनाजे में आईजी पंजाब पुलिस तक शामिल थे.
क्या होता है साबित?
लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर का वीडियो सामने आने से यह साबित हो जाता है कि भारत के एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही यह पाकिस्तान को एक आतंकी समर्थक राष्ट्र के रूप में दुनिया भर में उजागर करती है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर बोली कांग्रेस- सेना की बहादुरी को सलाम, हम आर्मी और सरकार के साथ
आतंक पर प्रहार: भारत ने दुनिया को बताया सच
भारत ने अमेरिका, रूस, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और चीन सहित कई देशों के राजनयिकों को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी है. भारत ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यह प्रहार महत्वपूर्ण था. इस कार्रवाई में बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर के गढ़ और मुरीदके में लश्कर के मुख्यालय को तबाह कर दिया गया. भारत दुनिया के सामने तथ्य रख रहा है कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी, न कि पाकिस्तान की जनता के खिलाफ, और इसमें किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.