scorecardresearch
 

ऑपरेशन सिंदूर पर बोली कांग्रेस- सेना की बहादुरी को सलाम, हम आर्मी और सरकार के साथ

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने जवाबी हमला कर पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर) में कई आतंकी संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. देश में जश्न का माहौल है. वहीं, पाक में मातम पसरा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सरकार और सेना के साथ खड़े हैं.

Advertisement
X
सरकार के साथ कांग्रेस, खड़गे बोले- राष्ट्रहित सर्वोपरि (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)
सरकार के साथ कांग्रेस, खड़गे बोले- राष्ट्रहित सर्वोपरि (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए बर्बर पाकिस्तानी आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत दुश्मन देश के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया से बातचीत की है. इस दौरान खड़गे ने कहा कि सेना की बहादुरी को सलाम करता हूं, हम आर्मी और सरकार के साथ हैं.

आतंक पर सरकार संग कांग्रेस, खड़गे-राहुल का सेना को पूर्ण समर्थन

कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी बैठक के बाद सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना की हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई भेदभाव नहीं, एकजुट होकर लड़ेंगे. पार्टी ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से उत्पन्न आतंकवाद के विरुद्ध भारत की स्पष्ट और अडिग राष्ट्रीय नीति का उल्लेख करते हुए भारतीय शस्त्र बलों के साहस को सलाम किया. राहुल गांधी ने भी सेना को पूरा समर्थन दोहराया.

जयराम रमेश ने की प्रधानमंत्री से ये अनुरोध

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 24 अप्रैल को हुए सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए हमने उन्हें अनुरोध किया था, लेकिन वो आए नहीं थे. कम से कम कल (गुरुवार) को होने वाली बैठक में शामिल होना चाहिए.

Advertisement

बहावलपुर में आतंकी ठिकाना ध्वस्त

भारतीय वायु सेना ने बहावलपुर स्थित आतंकी ठिकाने पर सटीक हमला किया है, जिससे इमारत पूरी तरह तबाह हो गई है. यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर किया गया, जो 15 एकड़ में फैला हुआ था और 2019 के पुलवामा हमले की योजना यहीं बनी थी. इस हमले को पुलवामा, उरी और 26/11 का बदला बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त हुआ जैश-लश्कर का मुख्यालय... जानिए उन 9 आतंकी ठिकानों की कहानी, जिन्हें भारत ने किया तबाह

आतंकी मसूद के 10 परिजन ढेर! भारत का बड़ा ऑपरेशन, पाकिस्तान में हड़कंप

भारत ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में कई कैंप ध्वस्त कर दिए. इस ऑपरेशन में जैश सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिसके बाद मसूद अजहर के हवाले से कहा गया, "मैं भी मर जाता तो अच्छा था." अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा पाकिस्तान पर दबाव बनाने की संभावना है, जबकि भारत किसी भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement