scorecardresearch
 

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद अलर्ट मोड में गुजरात पुलिस, कई एयरपोर्ट की फ्लाइट्स रद्द

ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात पुलिस को भी अलर्ट किया गया. समुद्री और सरहदी इलाक़ों के पास सतर्क रहने का अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही भुज, पोरबंदर, राजकोट एयरपोर्ट की फ्लाइट्स रद्द की गई हैं.

Advertisement
X
भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर

पाकिस्तान पर इंडियन एयरस्ट्राइक के बाद गुजरात के आस-पास के इलाकों में एहतियात बरतते हुए कुछ सेवाओं को बंद किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, "गुजरात के सरहदी इलाक़ों वाले एयरपोर्ट पर नागरिक उड्डयन सेवाए बंद कर दी गई हैं. इसके साथ ही भुज, पोरबंदर, राजकोट एयरपोर्ट की फ्लाइट्स रद्द की गई हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात पुलिस को भी अलर्ट किया गया. समुद्री और सरहदी इलाक़ों के पास सतर्क रहने का अलर्ट किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इस बात को ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है कि नागरिकों में डर नहीं फैले. आज होने वाली मॉकड्रिल में लोगों से प्रशासन ने जुड़ने की  की अपील है. मॉकड्रिल को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. सभी जिलों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया था.

पहलगाम हमले और भारत का जवाब

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत को कड़ा जवाब देने के लिए मजबूर किया. भारत ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान के अंदर 9 ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इन ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद और अन्य शामिल थे. इन हमलों को "ऑपरेशन सिंदूर" नाम दिया गया. 

यह भी पढ़ें: RAW ने चुने टारगेट, सेना-नेवी-एयरफोर्स ने किया काम तमाम... Operation Sindoor की इनसाइड स्टोरी

भारत की यह रणनीति इजरायल की "सर्जिकल स्ट्राइक" और "प्रीसिशन स्ट्राइक" शैली से प्रेरित मानी जा रही है. इजरायल अक्सर फिलिस्तीन, लेबनान या सीरिया में आतंकी ठिकानों पर बिना बड़े पैमाने पर युद्ध छेड़े सटीक हमले करता है. भारत ने भी 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक में इसी तरह की रणनीति अपनाई थी.

Advertisement

Operation Sindoor, Precision Strike

न्याय के लिए ऑपरेशन सिंदूर

भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए इस ऑपरेशन को मंगलवार देर रात 1.05 बजे शुरू किया गया जो 1.30 बजे तक लगभग आधे घंटे चला. इस ऑपरेशन के तहत नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. तीन दशकों में पाकिस्तान ने आतंकवाद की फैक्ट्रियां खड़ी कर दी हैं. 

वहीं, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग देते हुए कहा कि पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था. पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद मे लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया. आतंकियों ने यहीं से प्रशिक्षण लिया था. आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की कार्रवाई की गई. बरनाला कैंप भी ध्वस्त किया गया. सियालकोट में महमूना कैंप को भी नष्ट किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement