उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच मौसम विभाग ने परेशान करने वाली खबर दी है. मौसम विभाग ने आज यानी 20 जनवरी को उत्तर भारत के कुछ राज्यों में कोहरे और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, रविवार को मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के राज्यों को अभी ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
आज इन राज्यों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 20 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. नीचे मैप में देखें 20 जनवरी को उत्तर भारत में कहां कैसा रहेगा मौसम.

रविवार को इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा.
इसी के साथ, उत्तर भारत में अगले तीन दिनों के दौरान कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों के दौरान शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति रहेगी. नीचे मैप में देखें उत्तर भारत के राज्यों में रविवार को कैसा रहेगा मौसम.

नई दिल्ली में वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 20 जनवरी को अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज नई दिल्ली में कोल्ड से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. वहीं, कोहरा भी रहेगा. रविवार की बात करें तो नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. नई दिल्ली में कल यानी रविवार को भी कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.