scorecardresearch
 

Dussehra Wishes: 'दशहरे का ये पावन त्योहार...' इन संदेशों से दें विजयादशमी की शुभकामनाएं

Dussehra Wishes in Hindi: भारत में दशहरा का त्योहार बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है. दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. इस साल 12 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जाएगी. इस खास मौके पर आप अपने करीबियों को खास संदेशों के जरिए विजयादशमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Dussehra 2024 Wishes
Happy Dussehra 2024 Wishes

Happy Dussehra 2024 Wishes: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, अश्विन माह के दसवें दिन विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन प्रभु श्रीराम ने लंकापति रावण पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए इस दिन रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण का पुतला जलाया जाता है और भगवान श्रीराम की जीत का जश्न मनाया जाता है. दशहरा के अवसर पर अगर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ये खास बधाई संदेश लेकर आए हैं.


> बिना सोचे ना बोलो
बिना सोचे ना करो कोई काम
बिना सोचे रावण ने किया सीता हरण
सोच-विचार के जीते राजा राम
दशहरा की शुभकामनाएं

> सच्चाई की जीत
बुराई की हार
आपके लिए खुशियों से भर जाए
दशहरे का त्योहार
विजयादशमी की शुभकामनाएं

> दशहरा के इस पावन अवसर पर
भगवान राम से है मेरी यह प्रार्थना
आपके घर आएं अपार खुशियां और समृद्धि
वैभव के साथ मनाया जाए जश्न
आपके मन में कभी ना रहे कोई प्रश्न
हैप्पी दशहरा!   

> दशहरे का ये पावन त्योहार
घर में लाए आपके खुशियां का भंडार
श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार
Happy Dussehra 2024

 

> अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
और अज्ञान पर ज्ञान की विजय
Happy Vijayadashami

Advertisement

 

> हृदय में धारण करें प्रभु श्री राम का नाम
अपने भीतर के रावण का करें सर्वनाश
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

> बुराई का नाश हो, सुख का आवास हो,
राम बसे आपके मन में रावण कभी न आपके आसपास हो
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement