scorecardresearch
 

बेंगलुरु में कचरा ट्रक में बुरी हालत में मिला महिला का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

बेंगलुरु में बीबीएमपी कचरा ट्रक की पिछली लिफ्ट में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ऐसी आशंका है कि रेप के बाद हत्याकर महिला के शव को इस तरह फेंककर ठिकाने लगाया गया है.

Advertisement
X
बेंगलुरु में कचरा ट्रक में बुरी हालत में मिला महिला का शव
बेंगलुरु में कचरा ट्रक में बुरी हालत में मिला महिला का शव

बंगलुरू के चन्नमनाकेरे स्केटिंग ग्राउंड के पास एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. 25 से 30 साल की इस महिला का शव कल देर रात बीबीएमपी कचरा ट्रक की पिछली लिफ्ट में फेंका हुआ पाया गया. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि महिला की हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया होगा. पुलिस के अनुसार पीड़िता बिना अंडरगारमेंट के पाई गई, उसने केवल एक निजी कंपनी की टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई थी. उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

पुलिस के अनुसार, अज्ञात बदमाश रात 12:30 से 12:40 बजे के बीच एक वाहन में आए और शव कोम  इस तरह फेंककर ठिकाने लगा दिया. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और चन्नमनाकेरे अचुकट्टू पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पश्चिम डिवीजन के संयुक्त आयुक्त वामशिकृष्ण ने पुष्टि की कि हत्यारों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

इस साल जनवरी में बेंगलुरु से ही ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां के राममूर्ति नगर इलाके में 35 वर्षीय महिला का शव रामपुरा झील के पास मिला. उसकी पहचान नजमा के रूप में हुई जो एक घरेलू सहायिका थी. हत्या से पहले उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था और उसके शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था.मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली नजमा कालकेरे के डीएसआर अपार्टमेंट में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी. उसकी शादी सुमन नाम के एक व्यक्ति से हुई थी और वह तीन बच्चों की मां थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement