scorecardresearch
 

दुबई में इकबाल मिर्ची के परिजनों की प्रॉपर्टी ED ने की अटैच, 203 करोड़ है कीमत

इससे पहले दिसंबर 2019 में ईडी ने 2 प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर जारी किए थे, इसमें 573 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच करने का जिक्र किया गया था. अब अटैच की गई कुल प्रॉपर्टी की कीमत 776 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

Advertisement
X
ईडी अटैच की प्रोपर्टी
ईडी अटैच की प्रोपर्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इकबाल मिर्ची के परिजनों की दुबई स्थित 15 प्रॉपर्टी अटैच कीं
  • प्रॉपर्टीज़ की कीमत 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है
  • भारतीय करंसी में 203.27 करोड़ रुपये बैठती है

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे इकबाल मिर्ची के परिजनों की दुबई स्थित 15 प्रॉपर्टीज अटैच की हैं. इन प्रॉपर्टीज की कीमत 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ईडी के अधिकारियों ने बताया, 'अटैच की गई प्रॉपर्टी में मिड वेस्ट नामक होटल अपार्टमेंट भी है और 14 अन्य कमर्शियल और आवासीय संपत्तियां हैं. इनकी कीमत 101.52 मिलियन AED है जो भारतीय करंसी में 203.27 करोड़ रुपये बैठती है.'

इससे पहले दिसंबर 2019 में ईडी ने 2 प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर जारी किए थे, इसमें 573 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच करने का जिक्र किया गया था. अब अटैच की गई कुल प्रॉपर्टी की कीमत 776 करोड़ रुपये पहुंच गई है. ईडी ने PMLA के तहत इकबाल मेमन एलियास मिर्ची और अन्य के खिलाफ 26 सितंबर 2019 को मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. 

इस केस में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें कपिल वाधवान, धीरज वाधवान और हुमायूं मर्चेंट को जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. स्पेशल PMLA कोर्ट के द्वारा दिसंबर 2019 में चार्जशीट फाइल की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने इकबाल के दोनों बेटों आसिफ मेमन, जुनैद मेमन और मिर्ची की पत्नी हजरा मेमन के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया था. 

ये भी पढ़ें-

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement