scorecardresearch
 

'देश से कर रहे गद्दारी...', मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्यों कहा ऐसा?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तीन विचारधारा है. कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और इंसानियत. हमारी पार्टी इन्हीं तीन विचारधाराओं से निकली है. ये केजरीवाल की सोच है. 

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने अपनी पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार किए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ईमानदार लोगों को गिरफ्तार करने वाले देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं. 

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तीन विचारधारा है. कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और इंसानियत. हमारी पार्टी इन्हीं तीन विचारधाराओं से निकली है. ये केजरीवाल की सोच है. 

उन्होंने कहा कि इन्होंने सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया. ये लोग सोचते हैं कि हमसे अस्पताल बनते नहीं तो केजरीवाल के अस्पताल को रोको. मनीष सिसोदिया ने स्कूल बनाए, जहां मजदूर-किसानों के बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बन रहे हैं. इन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया. अब यह कह रहे हैं केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. अरे कर लो केजरीवाल को गिरफ्तार. केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे, केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे? इस विचारधारा को कैसे गिरफ्तार करोगे और कौन से ताले में कैद करोगे? 

केजरीवाल ने कहा कि ये लोग दिल्ली में रोज खड़े होकर हमारे काम रोकना चाहते हो. इस देश के दिल को रोकना चाहते हो. यह देश कभी कबूल नहीं करेगा. ये अच्छे काम रोक रहे हैं और जो ईमानदार लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं, वो देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं.

Advertisement

क्या थी नई शराब नीति? 

22 मार्च 2021 को मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति का ऐलान किया था. 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू कर दी गई. नई शराब नीति आने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई. और पूरी शराब की दुकानें निजी हाथों में चली गई. नई नीति लाने के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी. 

हालांकि, नई नीति शुरू से ही विवादों में रही. जब बवाल ज्यादा बढ़ गया, तब 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर पुरानी पॉलिसी लागू कर दी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement