scorecardresearch
 

Live: अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, छापेमारी और 4 घंटे की पूछताछ के बाद AAP विधायक को ED अफसर साथ ले गए

इससे पहले ईडी से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की थी कि दिल्ली वक्फ घोटाले में अमानतुल्ला खान के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ईडी के छह से सात अधिकारी इस सर्च ऑपरेशन में शामिल थे.

Advertisement
X
अमानातुल्लाह खान
अमानातुल्लाह खान

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर बड़ा अपडेट आया है. लगभग चार घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद सोमवार को ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि ईडी के लोग उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचे हैं.

इससे पहले ईडी से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की थी कि दिल्ली वक्फ घोटाले में अमानतुल्ला खान के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ईडी के छह से सात अधिकारी इस सर्च ऑपरेशन में शामिल थे. दिल्ली पुलिस की भारी-भरकम टीम उनके घर के बाहर मौजूद थी. अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद थे. 

इस गिरफ्तारी पर अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मैं बेकसूर हूं. 

दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी थी. अमानतुल्लाह खान ने कहा था कि अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है, मुझे और आम आदमी पार्टी नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा. ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आप गारंटी लेते हो...', छापा मारने पहुंचे ED के अफसरों से अमानतुल्लाह खान की जोरदार बहस, VIDEO

बता दें कि ईडी पहले भी अमानतुल्लाह खान से कई राउंड पूछताछ कर चुकी है. अमानतुल्लाह के वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद दिल्ली पुलिस का अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा.

#WATCH | On ED raid at AAP MLA Amanatullah Khan, his cousin Minnatullah Khan says, "His mother-in-law has been operated on recently, she is a cancer patient...Despite investigation by ACB and CBI, nothing has been found yet...Now ED is investigating..." pic.twitter.com/3Wy3TSQQ5E

— ANI (@ANI) September 2, 2024

ईडी की इस छापेमारी पर अमानतुल्लाह के कजिन मिनातुल्लाह खान ने कहा था कि उनके भाई की सास का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है. वह कैंसर की मरीज हैं. एसीबी और सीबीआई की जांच के बावजूद अभी तक कुछ नहीं मिला. अब ईडी जांच कर रही है. 

पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान के इस दावे पर बोला कि ईडी की निर्दयता देखिए. अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा. उनकी सास को कैंसर है. उनका ऑपरेशन हुआ है. इस बीच ईडी ने उनके घर में सुबह-सुबह धावा बोल दिया. अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुडांगर्दी दोनों जारी है.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने भी कहा था कि ईडी का बस यही काम रह गया है. बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दो.

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने खान पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि जो बोएगा, वही काटेगा. अमानतुल्लाह खान काश आपने यह याद रखा होता.

बता दें कि बीते लगभग एक साल से शराब घोटाले या इससे जुड़े केस में आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल जा चुके हैं. इनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे नेता शामिल हैं.

क्या है दिल्ली वक्फ घोटाला?

आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच के घेरे में हैं. AAP विधायक पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध रूप से भर्ती की और फंड का गलत इस्तेमाल किया. इसके साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया.

उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के फंड का गलत इस्तेमाल किया. दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ बयान जारी किया था. जांच के दौरान अमानतुल्लाह के करीबियों के ठिकानों से कैश बरामद हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement