आज 4 जनवरी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घना कोहरा है, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है, तो वही IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से 150 से अधिक फ्लाइट्स लेट हो गईं हैं और दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनें देर से चल रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है और सन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है, साथ ही रोहित ने ये भी बताया कि सिडनी में उन्होंने बाहर बैठने का फैसला क्यों किया पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
ठिठुरन भरी सर्दी, धुंधली सुबह और घने कोहरे की चादर ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में बड़ा बयान दिया है. वहीं उन्होंने इस बात पर भी सफाई दी है कि उनका आने वाले दिनों को लेकर क्या प्लान होगा.
3- डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा संकट, शपथ से पहले होगी कोर्ट में पेशी, हश मनी केस में सुनाई जाएगी सजा
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (78 साल) पर शपथ से पहले बड़ा संकट आ गया है. ट्रंप को एक पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप रहने के मामले में अदालत में सुनवाई के लिए उपस्थित होना होगा.
4- साल के बाद PAK विदेश मंत्री का बांग्लादेश दौरा... दोनों मुल्कों में क्या पक रही खिचड़ी?
पाकिस्तान के उपप्रधान मंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने घोषणा की है कि वह अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करेंगे, जो 2012 के बाद किसी पाकिस्तानी मंत्री का पहला दौरा होगा.
5- डिफेंस, पावर समेत ये सेक्टर 2025 में खूब चलेंगे, इन शेयरों में भी होगी अच्छी कमाई!
पिछले कुछ समय से गिरावट के बाद अब शेयर बाजार में तेजी के संकेत दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि कुछ कंपनियों के रिजल्ट अच्छे आने के अनुमान है. इस बीच, एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपने इंडिया इक्विटी स्ट्रैटेजी 2025 नोट में कहा कि कुछ सेक्टर अच्छे प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.