खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा. डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद एक शख्स ने चौंकाने वाला दावा किया है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पहली बार विधानसभा के सदस्यों को संबोधित किया. राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल हत्या मामले में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी राजस्थान में दावत-ए-इस्लामी का स्लीपर सेल तैयार कर रहा था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट-2022 में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर अपनी राय रखी. जानिए शाम की 5 बड़ी खबरें.
डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली (Kaali Film Poster Controversy) के पोस्टर को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते और एक हाथ में LGBTQ+ कम्युनिटी का झंडा पकड़े देखा जा सकता है. पोस्टर के सामने आने के बाद से इस पर विवाद शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश का इल्जाम लीना पर लगा रहे हैं.
2. जेल से निकला राम रहीम असली या नकली, हाई कोर्ट पहुंचा मामला... आखिर चक्कर क्या है?
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने एक महीने की पैरोल दी है. हालांकि, गुरमीत के जेल से बाहर आने के बाद एक शख्स ने चौंकाने वाला दावा किया है. उसका कहना है कि असली गुरमीत राम रहीम को अगवा कर लिया गया है. जबकि गुरमीत की शक्ल जैसा दिखने वाला दूसरा व्यक्ति भक्तों को गुमराह कर रहा है और वीडियो जारी कर रहा है. फिलहाल, ये मामला अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है. सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई है.
3. विधानसभा में बेहद भावुक हुए CM शिंदे, याद आई आंखों के सामने अपने बच्चों के डूबने की घटना
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है. सीएम शिंदे की सरकार को फ्लोर टेस्ट में 164 वोट मिले. जबकि विपक्ष को 99 वोट मिल सके. पहली बार सीएम शिंदे ने विधानसभा के सदस्यों को संबोधित किया. इस दौरान शिंदे ने उस वाक्ये को भी याद किया, जब उनकी आंखों के सामने बेटा-बेटी की डूबने से मौत हो गई थी. शिंदे विधानसभा भाषण में बेहद भावुक हो गए. उन्होंने याद किया कि कैसे उनके बच्चों की सतारा में डूबने से मौत हो गई थी और वे सार्वजनिक जीवन से बाहर आ गए थे.
4. कन्हैया हत्याकांड: रियाज के टारगेट पर थे उदयपुर में दो और लोग, राजस्थान में था ये प्लान
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल हत्या मामले में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. घटना की जांच एनआईए कर रही है. आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ चुका है. अब एक ऐसा शख्स सामने आया है, जिसने मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी और उसके साथियों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. रियाज अत्तारी और उसकी गैंग के टारगेट पर उदयपुर में दो और लोग थे. इसके अलावा, रियाज राजस्थान में दावत-ए-इस्लामी का स्लीपर सेल तैयार कर रहा था. इसके लिए वह लोगों को जोड़ रहा था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट-2022 में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर अपनी राय रखी. उनसे जब पूछा गया कि क्या नूपूर शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए तो उन्होंने उल्टा सवाल पूछ लिया कि नुपूर शर्मा को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए. ममता ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर भी बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि उद्धव सरकार को गिराने के लिए शिवसेना के बागी विधायकों को पैसे के अलावा और भी कुछ दिया गया.