खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम है. महाराष्ट्र की राजनीति ने एक बार फिर से करवट ले ली है. राजस्थान के उदयपुर में हुई नृशंस हत्या को 36 घंटे बीत गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के मौसम में आज बदलाव आया है. जानिए गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
महाराष्ट्रः उद्धव के इस्तीफे के बाद क्या है बीजेपी का प्लान, आज देवेंद्र फडणवीस करेंगे बड़ा ऐलान
महाराष्ट्र की राजनीति ने एक बार फिर से करवट ले ली है. उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही बुधवार देर रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है. क्योंकि उद्धव के इस्तीफे के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि वह गुरुवार को सूबे के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर अपने अगले कदम के बारे में जानकारी देंगे. जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट के विधायक गोवा पहुंच चुके हैं.
'उखाड़ दिया...', उद्धव सरकार गिरने के बाद ट्रेंड कर रहा हैशटैग, निशाने पर संजय राउत
महाराष्ट्र में लंबे सियासी ड्रामे के बाद फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर 'उखाड़ दिया' हैशटैग (#UkhadDiya) ट्रेंड करने लगा. आम ट्विटर यूजर्स के साथ-साथ बीजेपी नेता नितेश राणे, तेजिंदर बग्गा आदि ने भी इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया. हैशटैग के साथ ट्विटर यूजर्स ने सबसे ज्यादा शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत को निशाना बनाया. संजय राउत का एक पुराना बयान भी वायरल हुआ. इसमें ईडी की जांच पर राउत ने बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मुझसे पंगा मत लेना, मैं बालासाहेब का शिवसैनिक हूं. मेरा क्या उखाड़ लोगे?'
उदयपुर में आज कन्हैयालाल के परिजनों से मिलेंगे CM अशोक गहलोत, राजसमंद में तनाव
उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर गई थी. इसके बाद उदयपुर में लगातार तनाव बना हुआ है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर जा रहे हैं. इस दौरान वह कन्हैयालाल के परिवारीजनों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सीएम उदयपुर की कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी बैठक करेंगे. हालांकि इससे पहले प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी. इसके साथ ही परिवार के दो लोगों को संविदा पर नौकरी दी जाएगी. इसके बाद गुरुवार को सीएम गहलोत मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान करेंगे.
राजस्थान के उदयपुर में हुई नृशंस हत्या को 36 घंटे बीत गए हैं. इस जघन्य अपराध को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. देशभर में हर वर्ग ने टेलर कन्हैया लाल के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की है. उधर, गृह मंत्रालय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच NIA को सौंप दी है. दरअसल, इस आतंकी वारदात में विदेशी साजिश की भी आशंका जताई जा रही है. उधर, राजस्थान एटीएस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे भी पूछताछ जारी है. कन्हैया लाल के बेटों ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाया. उनका कहना है कि अगर पुलिस ने उनके पिता की शिकायत पर कार्रवाई की होती तो कन्हैया लाल की जान बच जाती.
Delhi Monsoon: सुबह-सुबह झमाझम बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट... दिल्ली-NCR में बदल गया मौसम का मिजाज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के मौसम में आज बदलाव आया है. मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों को गुरुवार सुबह तब राहत मिली, जब कई इलाकों में तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से पिछले कई दिनों से पड़ रही चिपचिपी गर्मी से भी राहत मिली है. दिल्ली-NCR के इलाकों में आज आंधी-तूफान का भी अलर्ट है. मालूम हो कि बीते कई दिनों से राजधानी का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ था. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज छह से सात डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.