नासिक में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के एक स्थानीय नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ तीखा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज पांच अहम फैसले लिए गए जिनकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से बड़ी मात्रा में जले हुए कैश मिलने को लेकर बनी सुप्रीम कोर्ट की जांच समिति ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए महाभियोग की सिफारिश की है. गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में नकली बोतलबंद पानी बनाने वाले दो प्लांटों का भंडाफोड़ हुआ है. महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. सूबे के डिप्टी सीएम और NCP नेता अजित पवार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सह्याद्री गेस्ट हाउस में अकेले मुलाकात की है. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
नासिक में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के एक स्थानीय नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ तीखा हमला बोला है. नेता ने कहा है कि अगर राहुल गांधी नासिक आए तो वे उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे या फिर उनके काफिले पर पथराव करेंगे. यह धमकी राहुल गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को 'माफ़ीवीर' कहने पर दी गई है.
खरीफ फसल पर MSP तय, ब्याज सहायता योजना का ऐलान... कैबिनेट बैठक में 5 बड़े फैसले
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज पांच अहम फैसले लिए गए जिनकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तहत 2,07,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, किसानों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए ब्याज सहायता योजना (Interest Subvention Scheme) को भी स्वीकृति दी गई है.
डेढ़ फीट ऊंचा कैश का ढेर, कोई हिसाब-किताब नहीं.... जस्टिस वर्मा के खिलाफ अब महाभियोग की सिफारिश
दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से बड़ी मात्रा में जले हुए कैश मिलने को लेकर बनी सुप्रीम कोर्ट की जांच समिति ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए महाभियोग की सिफारिश की है. जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जस्टिस वर्मा कैश के सोर्स के बारे में कुछ ठोस स्पष्टीकरण नहीं दे पाए हैं.
गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में नकली बोतलबंद पानी बनाने वाले दो प्लांटों का भंडाफोड़ हुआ है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कासना इंडस्ट्रियल एरिया, साइट-5 में यह कार्रवाई की. दोनों प्लांट बिना लाइसेंस के ब्रांडेड पानी जैसा दिखने वाला नकली पानी पैक कर बाजार में सप्लाई कर रहे थे.
महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. सूबे के डिप्टी सीएम और NCP नेता अजित पवार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सह्याद्री गेस्ट हाउस में अकेले मुलाकात की है. इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर जोर पकड़ गया है. इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट के विधायक सचिन अहीर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक ही नहीं, बल्कि पूरा मंत्रिमंडल अजित पवार से नाराज है. उन्हें फंड नहीं मिलता, ना ही उनके काम हो रहे हैं. जिनके खिलाफ जिंदगीभर लड़ते रहे, आज उनके बगल में बैठना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने अमित शाह के दौरे में अपनी आपबीती सुनाई होगी.