नासिक में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के एक स्थानीय नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ तीखा हमला बोला है. नेता ने कहा है कि अगर राहुल गांधी नासिक आए तो वे उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे या फिर उनके काफिले पर पथराव करेंगे. यह धमकी राहुल गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को 'माफ़ीवीर' कहने पर दी गई है.
'हमें गर्व है कि हम सावरकर जी की जन्मभूमि में रहते हैं'
शिवसेना (उद्धव गुट) के नासिक शहर के उपप्रमुख बाला दराडे ने एक मराठी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, 'हमें गर्व है कि हम सावरकर जी की जन्मभूमि में रहते हैं. राहुल गांधी ने सावरकर के लिए जो कहा, वह अपमानजनक था. अगर वह नासिक आए तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोतेंगे, नहीं कर पाए तो उनके काफिले पर पत्थर फेंकेंगे.'
गठबंधन को नुकसान होने की कोई चिंता नहीं
बाला दराडे ने यह भी कहा कि उन्हें इस बयान से महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को क्या नुकसान होगा, इसकी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि 'हम सावरकर के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहे गठबंधन का भविष्य कुछ भी हो.'
शिवसेना ने बयान से किया किनारा
हालांकि, शिवसेना (उद्धव गुट) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने सफाई दी कि यह बाला दराडे का व्यक्तिगत बयान है और पार्टी की आधिकारिक राय नहीं है. कांग्रेस ने इस धमकी की कड़ी निंदा की है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा, 'यह कायरतापूर्ण बयान है. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए जान दी है. कांग्रेस डरने वाली पार्टी नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ कोई अपमानजनक बात नहीं की है. उन्होंने केवल ऐतिहासिक तथ्यों का जिक्र किया है, जैसा कि पूर्व पत्रकार और मंत्री अरुण शौरी की किताब में भी लिखा है.'
पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा, 'हम गांधीवादी विचारधारा को मानने वाले लोग हैं, लेकिन धमकी देने वालों को जवाब देना भी जानते हैं.'