scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जनवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: इंडिया टुडे ने देश का मिजाज समझने के लिए सर्वे किया, जिसमें जनता से मोदी सरकार को लेकर सवाल पूछे गए. इस सर्वे में शामिल लोगों ने अपनी-अपनी राय दी. स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देने के बाद से बवाल मचा है. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा छोड़ सकते हैं. 

Advertisement
X
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

आज की बड़ी खबरों की बात करें तो इंडिया टुडे ने देश का मिजाज समझने के लिए सर्वे किया, जिसमें जनता से मोदी सरकार को लेकर सवाल पूछे गए. इस सर्वे में शामिल लोगों ने अपनी-अपनी राय दी. स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देने के बाद से बवाल मचा है. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा छोड़ सकते हैं. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 26 जनवरी को तगड़ा झटका लगा. सिद्धू के अच्छे आचरण के कारण उन्हें जेल से रिहा किया जाना था लेकिन उनकी रिहाई टल गई. इसको लेकर नवजोत की पत्नी ने भगवंत सरकार के रवैये की निंदा की.

1- MOTN: आज हुए चुनाव तो क्या चलेगा मोदी मैजिक? किसको कितना नफा-नुकसान, जानिए यूपीए का हाल  

इंडिया टुडे ने 'मूड ऑफ द नेशन' ('देश का मिजाज') सर्वे किया है, जिसमें देश की जनता का मूड जानने का प्रयास किया गया. इस सर्वे के दौरान कई सवाल लोगों से पूछे गए. सर्वे में शामिल होने वाले लोगों ने अपनी राय दी. इसी में एक सवाल पूछा गया कि देश में अगर आज लोकसभा चुनाव कराए जाएं तो किसकी सरकार बनेगी. इस सवाल के जवाब में देश के लोगों ने एक बार फिर एनडीए को बहुमत दिया है. 

2- बसपा में जाएंगे या नई पार्टी बनाएंगे? स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- जिसे छोड़ते हैं, वहां पलटकर नहीं देखते 

स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देने के बाद से बवाल मचा है. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा छोड़ सकते हैं. हालांकि, अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने साफ कर दिया है कि वे कहीं नहीं जा रहे. वे सपा में थे और सपा में ही रहेंगे.

Advertisement

3- 'सिद्धू खूंखार जानवर हैं, उनसे दूर रहें...', जेल से रिहा न होने पर पत्नी नवजोत कौर का फूटा गुस्सा 

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 26 जनवरी को तगड़ा झटका लगा. सिद्धू के अच्छे आचरण के कारण उन्हें जेल से रिहा किया जाना था लेकिन उनकी रिहाई टल गई. इसके बाद भगवंत मान सरकार का कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का जो 'सिद्धूफोबिया' है, वह अब भी दूर नहीं हुआ है. वहीं सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने भी सरकार के इस रवैये की निंदा की है.

4- Weather Update Today: इन राज्यों में घना कोहरा करेगा परेशान, दिल्ली से यूपी तक जानें मौसम का हाल

IMD Weather Forecast: उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 28 से 30 जनवरी के बीच बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश शुरू हो जाएगी. 29 जनवरी को बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी. बारिश का ये सिलसिला 30 जनवरी तक जारी रहेगा. 

5- India vs New Zealand Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज टी20 में कौन करेगा ओपनिंग? कप्तान हार्दिक ने कर दिया खुलासा 

India vs New Zealand Series: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (27 जनवरी) रांची में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा, इस बात की पुष्टि कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक दिन पहले ही कर दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement