खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी को लेकर बड़ा दावा किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में संसद भवन के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह आयोजित किया गया. समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मेरठ के कंकरखेड़ा में नेशनल हाइवे नंबर-58 पर कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा और सड़क को जाम कर दिया. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. बंगाल: ED की गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है. अर्पिता के घर 20 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है. मंत्री चटर्जी का नाम पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले में नाम आया है. इस मामले में अब नया मोड़ आया है. कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को दो दिन की ईडी की हिरासत में भेजा है. हालांकि, तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईडी ने दोनों से लंबी पूछताछ की है. पार्थ चटर्जी की एक और करीबी ED की रडार पर है. काजी नजरूल यूनिवर्सिटी में बंगला की प्रोफेसर मोनालिसा दास तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी हैं.
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी को लेकर बड़ा दावा किया है. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि स्मृति ईरानी की बेटा का गोवा में रेस्टोरेंट है. लेकिन इस रेस्टोरेंट का 13 महीने पहले मरे हुए एक शख्स के नाम पर फर्जी लाइसेंस हासिल किया है. खेड़ा के आरोप पर ईरानी ने जवाब दिया और कहा- मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ाई करती है. वह कोई बार नहीं चलाती है. उसके बाद खेड़ा ने फिर हमला किया और कहा- कौन-सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही हैं? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने 14 अप्रैल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टोरेंट की तारीफ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टोरेंट है ही नहीं?
3. 'गांधीवादी तरीके से ही नागरिकों को अपनी मांगों की आवाज उठानी चाहिए', विदाई समारोह में बोले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में संसद भवन के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति नाडयू, लोकसभा अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य सांसद मौजूद रहे. इस दौरान रामनाथ कोविंद ने कहा कि मैंने पूरी क्षमता के साथ कर्तव्यों को निभाया है. इसके अलावा उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों को नसीहत भी दी और कहा कि पॉलिटिकल पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए.
4. UP: अखिलेश की चाचा शिवपाल और राजभर को दो टूक, 'जहां मिले सम्मान, वहां जा सकते हैं'
समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने शनिवार को अलग-अलग दो खुले खत जारी किए और इसमें शिवपाल सिंह यादव और राजभर को गठबंधन छोड़ने के साफ संकेत दिए. सपा ने पत्र में साफ कहा है कि शिवपाल और राजभर कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. पार्टी ने लिखा- अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.
5. मेरठ: कांवड़ पर थूकने के बाद बवाल, कांवड़ियों ने हाइवे को किया जाम, पुलिस चौकी में तोड़फोड़
मेरठ के कंकरखेड़ा में नेशनल हाइवे नंबर-58 पर कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा और सड़क को जाम कर दिया. कावंड़ियों का आरोप है कि दूसरे संप्रदाय के दो युवकों ने कांवड़ पर थूक दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. कावंड़ियों के बवाल के बाद घंटों तक पुलिस-प्रशासन के अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे रहे. घंटों की मशक्कत के बाद हाइवे पर जाम लगाने वाले कांवड़ यात्रियों को समझा-बुझाकर हटाया गया और जाम खुलवाया गया.