तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि नीट, तीन-भाषा पॉलिसी, वक्फ संशोधन कानून और परिसीमन जैसे मुद्दों पर सवाल उठाना 'ध्यान भटकाने की कोशिश' नहीं, बल्कि राज्यों के अधिकारों की लड़ाई है. वहीं, पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस मालदा पहुंच गए हैं. वह कोलकाता से ट्रेन के जरिए मालादा गए हैं. दरअसल, वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 11 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद कई हिंदू परिवार पलायन कर मालदा में शरण लिए हुए हैं. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'दिल्ली के सामने नहीं झुकेगा तमिलनाडु, हम कंट्रोल से बाहर...' स्टालिन का अमित शाह पर निशाना
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि नीट, तीन-भाषा पॉलिसी, वक्फ संशोधन कानून और परिसीमन जैसे मुद्दों पर सवाल उठाना 'ध्यान भटकाने की कोशिश' नहीं, बल्कि राज्यों के अधिकारों की लड़ाई है. उन्होंने अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि अगर DMK वास्तव में ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है, तो अमित शाह को इन मुद्दों पर तमिलनाडु की जनता को 'स्पष्ट जवाब' देना चाहिए.
पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस मालदा पहुंच गए हैं. वह कोलकाता से ट्रेन के जरिए मालादा गए हैं. दरअसल, वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 11 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद कई हिंदू परिवार पलायन कर मालदा में शरण लिए हुए हैं. हालांकि सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल से वहां ना जाने की अपील की थी, लेकिन अपने कर्तव्य का हवाला देकर राज्यपाल ने मालदा दौरा रद्द नहीं किया.
सीलमपुर हत्याकांड में आया 'लेडी डॉन' जिकरा का नाम... सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ तस्वीरें-वीडियो वायरल
दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के पिता ने खुलासा किया है कि उनके बेटे को 'लेडी डॉन' के नाम से मशहूर जिकरा नाम की लड़की ने पहले धमकी दी थी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक जिकरा का कोई रोल इस केस में नहीं मिला है. कल जिकरा से पूछताछ भी की थी, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था. सूत्रों का कहना है कि जिकरा सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो पोस्ट करती है और इलाके में उसका नाम दबंग महिला के रूप में लिया जाता है.
'अपनी जेब से दें ना, टैक्सपेयर का पैसा क्यों?' नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देकर घिर गई झारखंड-हिमाचल सरकार
नेशनल हेराल्ड का मुद्दा एक बार फिर विवादों में है. ईडी ने इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने सोनिया और राहुल से जुड़ी कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 700 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने की कार्यवाही भी शुरू की है. लेकिन इस बीच हिमाचल प्रदेश और झारखंड की सरकारों की ओर से नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जमकर निशाना साधा.
हैदराबाद: मां ने दोनों बेटों को नारियल काटने वाले हथियार से मार डाला, फिर इमारत से कूदकर दी जान
हैदराबाद के गजुलारामारम इलाके में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां 32 वर्षीय एक महिला ने पहले अपने दो मासूम बेटों अर्शित रेड्डी और आशीष रेड्डी की हत्या नारियल काटने वाले धारदार हथियार से कर दी. फिर खुद पांच मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला ने आत्महत्या से पहले छह पन्नों का सुसाइड नोट लिखा. इस नोट में उसने अपने दर्द और तकलीफों को बयां किया है.