scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 अप्रैल 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में आज शनिवार को करणी सेना की प्रस्तावित 'स्वाभिमान रैली' को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राणा सांगा जयंती पर आयोजित यह जनसभा एतमादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में हो रही है. वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार को भी हिंसा हुई, मुर्शिदाबाद में आज 2 लोगों की हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
आगरा में करणी सेना की जनसभा के मद्देनजर भारी फोर्स तैनात किया गया है
आगरा में करणी सेना की जनसभा के मद्देनजर भारी फोर्स तैनात किया गया है

उत्तर प्रदेश के आगरा में आज शनिवार को करणी सेना की प्रस्तावित 'स्वाभिमान रैली' को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राणा सांगा जयंती पर आयोजित यह जनसभा एतमादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में हो रही है. वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार को भी हिंसा हुई, मुर्शिदाबाद में आज 2 लोगों की हत्या कर दी गई. नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़ी संपत्तियों पर कब्जा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में कुछ श्रद्धालु चप्पल पहनकर महा द्वारम तक पहुंच गए. जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सुखबीर सिंह बादल फिर से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

LIVE: राणा सांगा पर आगरा में संग्राम तेज, रामजी लाल की माफी पर अड़ी करणी सेना, पुलिस की जबरदस्त नाकाबंदी

उत्तर प्रदेश के आगरा में आज शनिवार को करणी सेना की प्रस्तावित 'स्वाभिमान रैली' को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राणा सांगा जयंती पर आयोजित यह जनसभा एतमादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में हो रही है. समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है. करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अगर सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उनके आवास की ओर मार्च किया जाएगा.

मुर्शिदाबाद में थम नहीं रही हिंसा, आक्रोशित भीड़ ने पिता-पुत्र को मार डाला... इलाके में धारा 163 लागू, इंटरनेट बंद

वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार को भी हिंसा हुई, मुर्शिदाबाद में आज 2 लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार शमशेरगंज इलाके के जाफराबाद इलाके में हिंसक भीड़ ने पिता और पुत्र की हत्या कर दी. घटना आज दोपहर की है, जब भीड़ ने एक गांव पर हमला किया. इससे पहले मुर्शिदाबाद में शुक्रवार (11 अप्रैल) को जुमे की नमाज़ के बाद हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद बाद में धारा 163 लागू है, इंटररनेट बंद है. पुलिस-बीएसएफ का जबरदस्त पहरा है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों और एंबुलेस को निशाना बनाया. 

Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, ED ने शुरू की संपत्तियों पर कब्जा करने की प्रक्रिया

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़ी संपत्तियों पर कब्जा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग रूल्स, 2013 के नियम 5 के तहत की जा रही है.

तिरुमला के वेंकटेश्वर मंदिर में चप्पल पहनकर पहुंचे लोग, श्रद्धालु आहत – सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में कुछ श्रद्धालु चप्पल पहनकर महा द्वारम तक पहुंच गए. जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पूरे देश में आस्था रखने श्रद्धालुओं की भावनाओं को इससे गहरा आघात लगा है. युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी - YSRCP) ने जांच की मांग करते हुए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम्स (टीटीडी - TTD) प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. 

सुखबीर सिंह बादल फिर चुने गए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष, 5 महीने बाद पद पर हुई वापसी

सुखबीर सिंह बादल फिर से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. अमृतसर के गोल्डन टेंपल परिसर में बने तेजा सिंह समुद्री हॉल में शनिवार को पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के दौरान सर्वसम्मति के साथ इसका फैसला लिया गया. कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ ने इस दौरान सुखबीर बादल के नाम को प्रपोज किया. पंजाब और अन्य राज्यों के 524 अकाली दल प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement