scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 06 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ आज अनुराधापुरा जाएंगे, जहां दोनों जय श्री महाबोधि मंदिर में प्रार्थना करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र को राजधानी कोलंबो से जोड़ने वाले एक रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. आज रामनवमी का त्योहार है और अयोध्या में जश्न की तैयारियां दिव्य और भव्य हैं.

Advertisement
X
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके. (PTI Photo)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके. (PTI Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ आज अनुराधापुरा जाएंगे, जहां दोनों जय श्री महाबोधि मंदिर में प्रार्थना करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र को राजधानी कोलंबो से जोड़ने वाले एक रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. आज रामनवमी का त्योहार है और अयोध्या में जश्न की तैयारियां दिव्य और भव्य हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. अमेरिका में शनिवार को 'हैंड्स ऑफ‍!' नामक प्रोटेस्ट के तहत हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन और एलन मस्क की नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय वायु सेना की आकाश स्काईडाइविंग टीम के एक पैरा जंप इंस्ट्रक्टर (प्रशिक्षक) की शनिवार को आगरा में "डेमो ड्रॉप" के दौरान लगी चोट के कारण मौत हो गई. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे का आज आखिरी दिन, अनुराधापुरा के महाबोधि मंदिर में दर्शन... रेलवे प्रोजेक्ट का करेंगे उद्धाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ आज अनुराधापुरा जाएंगे, जहां दोनों जय श्री महाबोधि मंदिर में प्रार्थना करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र को राजधानी कोलंबो से जोड़ने वाले एक रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में भारत ने श्रीलंका को तकनीकी और आर्थिक सहायता मुहैया कराई है. बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री 4 अप्रैल की शाम को श्रीलंका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर राजधानी कोलंबो पहुंचे थे, जिसका आज आखिरी दिन है.

अभिषेक, श्रृंगार, रामलला का जन्म और 56 भोग... रामनवमी पर अयोध्या में दुनिया देखेगी सूर्य तिलक

आज रामनवमी का त्योहार है और अयोध्या में जश्न की तैयारियां दिव्य और भव्य हैं. प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के उल्लास में रामनगरी डूब चुकी है. राम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या के तमाम मंदिरों को फूलों से सजाया गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. राम की नगरी की भव्यता अलग ही लग रही है. सुबह 9.30 बजे से जन्मोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले राम लला का अभिषेक होगा.

Advertisement

अमित शाह का 3 दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरा आज से, सुरक्षा-व्यवस्था और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक अग्रिम चौकी का दौरा करेंगे और केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति और विकास पहलों की समीक्षा करेंगे.

हाथों में पोस्टर, सड़कों पर लोग... ट्रंप और मस्क के खिलाफ फूटा अमेरिकियों का गुस्सा, 'हैंड्स ऑफ!' प्रोटेस्ट ने पकड़ा जोर

अमेरिका में शनिवार को 'हैंड्स ऑफ‍!' नामक प्रोटेस्ट के तहत हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन और एलन मस्क की नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यह हाल के समय में ट्रंप प्रशासन के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन रहा, जिसमें देशभर के 1,200 से अधिक स्थानों पर विरोध रैलियां आयोजित की गईं.

आगरा: पैराशूट न खुलने से एयरफोर्स अफसर की मौत, स्काई डाइविंग के वक्त हुआ हादसा

भारतीय वायु सेना की आकाश स्काईडाइविंग टीम के एक पैरा जंप इंस्ट्रक्टर (प्रशिक्षक) की शनिवार को आगरा में "डेमो ड्रॉप" के दौरान लगी चोट के कारण मौत हो गई. इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement