पाकिस्तान LoC के पास चीन में बने होवित्जर तोपों की टेस्टिंग कर रहा है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें 2020 में व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था. इस बीच कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है. बढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. LoC के पास चीन में बने होवित्जर तोपों की टेस्टिंग कर रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान ने 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत विभिन्न हथियारों का परीक्षण किया है. ये सभी परीक्षण जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास किए गए हैं. 155 MM तोप SH-15 होवित्जर का वर्जन है, जो अपनी खास क्षमता 'शूट एंड स्कॉट' (शूट करो और भागो) के लिए जानी जाती हैं. 155 MM तोप को चीनी सरकार के स्वामित्व वाली रक्षा कंपनी की देखरेख में एक खाड़ी देश के सहयोग से तैयार किया गया है.
2. 'व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था...', 2020 के चुनाव नतीजों पर फिर बोले ट्रंप
अमेरिका (USA) में मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है, जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक लीडर कमला हैरिस प्रमुख चुनावी राज्यों में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में लगे हुए हैं. जैसे ही चुनाव के दिन की उल्टी गिनती शुरू हुई, ट्रंप ने 2020 के चुनाव की कड़वी यादें ताजा कीं और कहा कि उन्हें व्हाइट हाउस "नहीं छोड़ना चाहिए था", जिससे यह आशंका पैदा हो गई कि अगर वह हैरिस से चुनाव हार गए तो शायद वह 5 नवंबर के मतदान के परिणाम को स्वीकार न करें.
3. कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, VIDEO
कनाडा में एक बार फिर खालिस्तानियों द्वारा एक हिंदू मंदिर और वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर हमला किया गया है. ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर खालिस्तानियों ने हमला किया. इस पूरी वारदात का एक वीडियो हिंदू फोरम कनाडा ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें खालिस्तानी हाथों में पीले झंडे लेकर मंदिर परिसर में हंगामा करते हुए दिख रहे हैं. कुछ खालिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं पर डंडे से हमला करते हुए इस वीडियो में देखे जा सकते हैं.
4. अभी शेयर बाजार गिरा है... क्या करें? इन 7 तरीकों से कमा सकते हैं पैसे
शेयर बाजार (Share Market) के लिए अक्टूबर का महीना अच्छा नहीं रहा. खासकर रिटेल निवेशकों (Retail Investor) को पिछले करीब एक महीने में तगड़ा झटका लगा है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ऑल टाइम टाइम हाई (All Time High) से करीब 8 फीसदी टूट चुका है. निफ्टी का ऑलटाइम टाइम हाई 26277 अंक था, जहां से गिरकर निफ्टी 24200 के आसपास अब ट्रेड कर रहा है.
5. एक, दो नहीं पूरे 5 कारण... जिन्होंने डुबोई टीम इंडिया की नैया
न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम को 25 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस हार के लिए एक या दो नहीं बल्कि 5 बड़े कारण रहे, जिन्हें न्यूजीलैंड टीम ने काफी अच्छे से भांपा और हर पारी में भारतीय टीम को दर्द ही दिया. आइए जानते हैं इन 5 कारणों के बारे में.