scorecardresearch
 
Advertisement

Video: मातम में बदला पुणे निकाय चुनाव में जीत का जश्न, अग्निकुंड में गिरा कलर स्प्रे, झुलसे लोग,

Video: मातम में बदला पुणे निकाय चुनाव में जीत का जश्न, अग्निकुंड में गिरा कलर स्प्रे, झुलसे लोग,

पुणे में नगरपालिका चुनाव जीत के जश्न के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. जुलूस में इस्तेमाल किए गए कलरफुल स्प्रे से अचानक आग भड़क गई, जिससे 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना खंडोबा मंदिर की पहली सीडी के पास हुई, जहां ज्योति जली हुई थी. एनसीपी उम्मीदवार के समर्थक द्वारा स्प्रे किए गए रसायन से आग नीचे जल रही अग्निकुंड में जाकर भड़क गई. घायलों में दो नवनिर्वाचित महिलाएं, युवा और अन्य शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज जारी है और स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह हादसा चुनावी जश्न के उत्साह के बीच एक दुखद मोड़ साबित हुआ.

Advertisement
Advertisement