scorecardresearch
 
Advertisement

'पूरे मुंब्रा को हरे रंग से ऐसे रंगना है क‍ि...', AIMIM पार्षद सहर शेख का वो बयान, ज‍िसपर बाद में दी सफाई, देखें

'पूरे मुंब्रा को हरे रंग से ऐसे रंगना है क‍ि...', AIMIM पार्षद सहर शेख का वो बयान, ज‍िसपर बाद में दी सफाई, देखें

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एमआईएम के टिकट पर साढ़े पांच हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाली सहर शेख एक बयान की वजह से चर्चा में हैं. जैसे ही उनका बयान विवादास्पद हुआ, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बयान धार्मिक राजनीति से जुड़ा नहीं था. सहर शेख ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है और वे उस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करतीं.

Advertisement
Advertisement