scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: कीचड़ से भरी सड़क पार करने के लिए 'बाहुबली' बन गया शख्स, मोटरसाइकिल कंधे पर उठाई, Video वायरल

Man Carries Bike On Shoulder Viral Video: सातारा के माण तालुका में भारी बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ फैल गया. कुजाई गांव में विनय घोरपडे नामक युवक की बाइक कीचड़ में फंस गई, तो उसने मोटरसाइकिल को कंधे पर उठाकर सड़क पार की. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. लोग उसे 'बाहुबली' कह रहे हैं और प्रशासन की लापरवाही की आलोचना कर रहे हैं. वीडियो ने इलाके की बदतर स्थिति और सरकारी उदासीनता को उजागर किया है.

Advertisement
X
शख्स ने मोटरसाइकिल कंधे पर उठाई
शख्स ने मोटरसाइकिल कंधे पर उठाई

Man Carries Bike On Shoulder Viral Video: सातारा जिले के माण तालुका में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कुजाई गांव की सड़कों पर कीचड़ इस कदर फैल गया है कि वाहनों का चलना तक मुश्किल हो गया है. इसी बीच एक युवक ने कीचड़ से जूझते हुए ऐसा साहसिक काम कर दिखाया, जिसने सोशल मीडिया पर चर्चा को जन्म दे दिया है.

पैदल कीचड़ से भरी सड़क पार किया
विनय घोरपडे नामक युवक जब पड़ोसी गांव से अपने काम के बाद लौट रहा था, तब उसकी मोटरसाइकिल कीचड़ में बुरी तरह फंस गई. सड़क पर अत्यधिक फिसलन और दलदल जैसे हालात में बाइक से निकलना असंभव हो गया. ऐसे में युवक ने बिना देर किए मोटरसाइकिल को कंधे पर उठा लिया और पैदल कीचड़ से भरी सड़क पार कर गया.

इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग युवक की हिम्मत और ताकत की सराहना करते हुए उसे ‘बाहुबली’ कह रहे हैं.

इस वायरल वीडियो की वजह से न सिर्फ युवक चर्चा में आया बल्कि प्रशासन की लापरवाही और माण तालुका में भारी बारिश से पैदा हुई गंभीर स्थिति की ओर भी ध्यान गया है.

Advertisement

वहीं, सोशल मीडिया पर लोग एक ओर जहां युवक के साहस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं स्थानीय प्रशासन की नाकामी को लेकर तीखी आलोचना भी कर रहे हैं. कई लोगों ने पूछा है कि क्या अब नागरिकों को सड़क पार करने के लिए अपनी बाइक कंधे पर उठानी पड़ेगी?

---- समाप्त ----
इनपुट- सकलेन मुलाणी
Live TV

Advertisement
Advertisement