scorecardresearch
 

बालासाहेब पाटिल की आत्मकथा का विमोचन, उद्धव के सामने PM ने की फडणवीस सरकार की तारीफ

सात बार लोकसभा सांसद रहे बालासाहेब विखे पाटिल केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रहे, 2016 में उनका निधन हो गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन किया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन
  • पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया विमोचन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के बड़े नेता रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा 'देह वीचवा करणी' का विमोचन किया. इसी के साथ ही प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी का नाम बदलकर 'लोकनेते डॉ बालासाहेब विखे पाटिल प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी’ किया गया. 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले वहां पर आना तय हुआ था, लेकिन कोरोना के कारण अब वर्चुअली ये कार्यक्रम हो रहा है. बालासाहेब विखे पाटिल के जीवन की कथा महाराष्ट्र के हर कोने में मिलती हैं, उन्होंने आम लोगों की तकलीफ को कम करने का काम किया. सत्ता और राजनीति के जरिए समाज की भलाई का संदेश दिया. गांव-गरीब, कॉपरेटिव के क्षेत्र में उनका सम्मान वक्त के साथ बढ़ता रहा है. 

प्रधानमंत्री बोले कि देवेंद्र जी की सरकार के कार्यकाल में गांव-गांव तक पानी पहुंचाने की चर्चा हर ओर हुई. महाराष्ट्र में जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाने का काम जारी है और लॉकडाउन में इस काम में तेजी आई. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बालासाहेब की कई  पीढ़ी लगातार समाजसेवा कर रही हैं, वरना कुछ पीढ़ियां कम ताकतवर नज़र आती हैं.

Advertisement

पीएम मोदी बोले कि जो इलाका कभी अभाव में जीता था, आज उसकी तस्वीर बदली है इसके पीछे बालासाहेब विखे पाटिल का संघर्ष रहा. उन्होंने संदेश दिया था कि सहकारिता अभियान का जाति या धर्म से कोई संबंध नहीं होता है. पीएम ने बताया कि अटल जी की सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने इस क्षेत्र में काम भी किया.

पीएम मोदी ने बताया कि बालासाहेब विखे पाटिल ने ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और रोजगार के लिए शानदार काम किया. उनके संदेशों को कृषि सुधारों में उतारा गया है, सरकार किसानों के लिए नए अवसर तैयार कर रही है. पीएम ने कहा कि आजादी के बाद एक ऐसा दौर आया, जब देश के पास पेट भरने के लिए अन्न नहीं था. पीएम मोदी बोले कि सरकार की ओर से कृषि सुधार के क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया और किसानों तक मदद पहुंचाई गई.

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य कई नेता शामिल रहे. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री बालासाहेब विखे पाटिल लंबे वक्त तक कांग्रेस पार्टी में रहे, लेकिन बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की. सात बार लोकसभा सांसद रहे बालासाहेब विखे पाटिल केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रहे, 2016 में उनका निधन हो गया था. साल 2010 में समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए बालासाहेब विखे पाटिल को पद्म भूषण दिया गया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement