पहलगाम में आतंकियों ने महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले संतोष जगदाले की भी हत्या कर दी थी. वहीं, अब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम देते हुए पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. इस बदले की कार्रवाई पर संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले का बयान आया है.
प्रगति जगदाले ने कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह से हमारी बेटियों का सिंदूर मिटाया, उसके बाद यह करारा जवाब है...इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं.
यह भी पढ़ें: वीजा रद्द, पानी रोका और अब ऑपरेशन सिंदूर... जानिए, पहलगाम अटैक के बाद 15 दिनों में कैसे तोड़ी गई PAK की कमर
पहलगाम हमले के शिकार इंदौर के सुनिल की पत्नी का भी आया बयान
पहलगांव अटैक में मारे गए सुनील की पत्नी का भी इस ऑपरेशन पर बयान आया है. जेनिफर नाथलियाल का कहना है कि अभी भी जिन लोगों ने उस हत्याकांड को अंजाम दिया, वह भारत में ही छुपे हैं. उन पर भी कार्रवाई होना चाहिए. जिस तरीके से आंतकियों ने लोगों को मौत के घाट उतारा था उन्हें भी वही सजा मिलनी चाहिए.
जेनिफर नाथलियाल ने यह भी कहा कि उन लोगों को भी उन्हीं के बराबर सजा मिलनी चाहिए जिन्होंने आतंकियों का ब्रेन वॉश कर हथियार पकड़ाया है. वहीं, पाक पर भारत के इस स्ट्राइक का सुनिल के परिवार ने समर्थन किया है और कहा कि आतंकी इसी तरह की सजा के हकदार हैं.
यह भी पढ़ें: पहलगाम के बदले में भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर', पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक
भारत ने रात 1.44 बजे पाक पर किया स्ट्राइक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान पर सैन्य हमले किए. रक्षा मंत्रालय ने 1.44 बजे एक बयान में कहा कि थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया. इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके पूरी तरह तबाह हो गया.
भारतीय सेना ने 90 आतंकियों को मार गिराया
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारतीय हमलों में 80-90 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं. बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 25-30 आतंकवादी मारे गए हैं. भारतीय एजेंसियां अन्य आतंकी शिविरों में मौजूद आतंकियों के मारे जाने की संख्या की पुष्टि कर रही हैं.
(इनपुट- विनोद)