scorecardresearch
 

पहलगाम के बदले में भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर', पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

भारत ने आतंक के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है. भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान में 9 लोकेशन पर एयर स्ट्राइक की है.

Advertisement
X
Operation Sindoor launched on Pak terror camps
Operation Sindoor launched on Pak terror camps

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को एक नया आयाम देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने सटीक और सावधानीपूर्वक इन ठिकानों को निशाना बनाया है. पीआईबी ने जानकारी दी है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार की है, ताकि आतंकियों को करारा जवाब दिया जा सके.

यह भी पढ़ें: 'मैं जानता था भारत बदला लेगा लेकिन...', PAK में भारत की एयरस्ट्राइक के सवाल पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप

सैन्य सुविधाओं को नहीं किया गया टारगेट

पीआईबी ने बताया कि एयर ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई का असल मकसद आतंक को खत्म करना है, न कि पड़ोसी मुल्क के साथ संघर्ष को बढ़ाना. वायु सेना की तरफ से ये स्ट्राइक भारत के कमोबेश 300 लोकेशन पर होने वाली मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले की गई है.

Advertisement

जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया गया!

पीआईबी के मुताबिक, ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत अपनी इस प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. पीआईबी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: न उकसावा, ना दिखावा, सीधे टारगेट पर धावा... मंगल की रात भारत ने ऐसे की PAK पर एयर स्ट्राइक

पहलगाम हमले का वायु सेना ने लिया बदला!

पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी में सैलानियों को निशाना बनाते हुए हमला किया था, जहां आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे. इस हमले के बाद भारत ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement