scorecardresearch
 

औरंगाबाद: सुनसान जगह गाड़ी में बुरी तरह झुलसे मिले लड़का-लड़की, घटना या साजिश? हो रही जांच

औरंगबाद में एक गाड़ी में लड़का और लड़की जली हालत में मिले हैं. लड़के की तो मौत हो चुकी है, वहीं लड़की की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस शुरुआती जांच के बाद इन्हें कपल मानकर चल रही है.

Advertisement
X
औरंगाबाद में आग ने ली एक लड़के की जान (सांकेतिक फोटो)
औरंगाबाद में आग ने ली एक लड़के की जान (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फॉरेंसिक टीम कर रही है मामले की जांच
  • लड़के का नाम रोहिदास गंगाधर बताया जा रहा

औरंगाबाद में सुनसान जगह खड़ी कार के अंदर एक महिला और एक पुरुष जले मिले हैं. ये घटना 16 तारीख की शाम को चिकलथाना पुलिस ठाणे क्षेत्र के गंधेली शिवारा की है. पुलिस ने अनुमान लगाया है कि दोनों प्रेमी हो सकते हैं. दोपहर करीब 2 बजे एक शख्स ने गंधेली शिवारा में विस्फोट की आवाज सुनी. पुलिस की टीम गांधेली शिवरा पहुंची और इलाके का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सुनसान इलाके में एक सफेद चार पहिया वाहन खड़ा देखा.  

कार के अंदर एक महिला और एक पुरुष जले मिले. पुलिस ने उन्हें घाटी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुरुष की पहचान रोहिदास गंगाधर अहेर के रूप में कर ली गई है. हालांकि, अभी तक महिला की पहचान की पुष्टि नहीं की गई है. चिकलथाना पुलिस थाने में मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का अनुमान है कि दुर्घटना के समय वाहन चालू हो सकता है जिसकी वजह से वाहन में लगा गैस सिलेंडर फट गया. मृतक के शरीर पर बड़े-बड़े छाले मिले हैं. चिकलथाना पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक और ऑटोप्सी रिपोर्ट के बाद और जानकारी सामने आएगी.

अभी के लिए पुलिस मानकर चल रही है कि ये एक प्रेम का मामला हो सकता है. लेकिन अभी भी पुलिस इस मामले में किसी भी तरह का विस्तृत जवाब देने से बचना चाहती है. गाड़ी से फॉरेंसिक टीम जरूर तमाम सबूत इकट्ठे कर रही है, लेकिन अभी भी मामले की जांच जारी है.

Advertisement

Israr Chishty का इनपुट

800 Crore Ganja Burnt: आग में स्वाहा हुआ 800 करोड़ का गांजा, आंध्र पुलिस का तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन

Advertisement
Advertisement