scorecardresearch
 

इंदौर-भोपाल हाइवे पर ऐसा गिरा ट्रक कि सपाट हो गई कार, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

इंदौर-भोपाल हाईवे पर खेती के समान से भरा ट्रक कार पर गिर गया. ट्रक इतना वजनी था कि कार सड़क पर सपाट होकर चिपक गयी. घटना में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement
X
कार में सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
कार में सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार पर खेती के समान से भरा ट्रक
  • तीन क्रेन की मदद से ट्रक उठाया गया

इंदौर-भोपाल हाईवे पर झागरिया जोड़ के पास एक ट्रक पलट कर कार पर गिर गया. खेती के समान से भरा ट्रक इतना वजनी था कि कार सड़क पर सपाट होकर चिपक गयी. घटना में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाद में बड़ी मशक्कत से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया. 

सीहोर एसपी एसएस चौहान ने बताया कि एक कार जिसका नंबर MP 37 C 6270 भोपाल की तरफ से जा रही थी, जिसमें दो लोग सवार थे जबकि ट्रक इंदौर की तरफ से आ रहा था. ट्रक को झागरिया की तरफ मुड़ना था लेकिन ट्रक चालक ने मुड़ते समय ब्रेक लगाया. इसी दौरान कार ट्रक से टकरा गई. 

ट्रक में वजन ज्यादा होने के कारण टक्कर लगते ही वो पलट गया और कार उसके नीचे दब गई और पूरी तरह चकनाचूर हो गई. इससे कार में सवार 62 वर्षीय अधिवक्ता राजेंद्र रैना और उनकी 55 वर्षीय पत्नी विभा रैना की मौत हो गई. कार के ऊपर से ट्रक को हटाने के लिए क्रेन को बुलाया गया. ट्रक में इतना वजन था कि क्रेन से ट्रक उठा ही नहीं. 

इसके बाद 2 क्रेन और बुलवाई गई. तीनों क्रेन और एक बुलडोजर की मदद से कार के ऊपर पलटे हुए ट्रक को हटाया गया. इस पूरी प्रक्रिया में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. ट्रक हटने के बाद दिखा कि कार में 2 लोग सवार थे, जिनकी दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके बाद मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया.

Advertisement

पुलिस ने फिलहाल आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

 

Advertisement
Advertisement