scorecardresearch
 

अंडरवियर पहने DSP ने पड़ोसी को पीटा, BMW पर गिरी थी धूल, VIDEO वायरल

Indore Viral DSP Video: अपनी महंगी बीएमडब्‍लू कार पर धूल गिरने से डीएसपी इतने नाराज हो गए कि उन्‍होंने पड़ोसी को अंडरवियर में जमकर पीटा. फिर दोबारा लुंगी पहनकर डंडा लेकर बाहर आ गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. मामला मध्‍य प्रदेश के इंदौर का है.

Advertisement
X
इंदौर का वायरल वीडियो
इंदौर का वायरल वीडियो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीएसपी ने की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
  • वायरल वीडियो में मारपीट करते दिख रहे डीएसपी
  • मध्‍य प्रदेश के इंदौर का है मामला

Indore MP Viral Video: मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक आम आदमी को मकान निर्माण का काम महंगा पड़ गया है. दरअसल, निर्माणधीन मकान से डीएसपी की BMW कार पर धूल गिर गई थी. इसके बाद दोनों में विवाद पनप गया. वीडियो में पिटाई करने वाले डीएसपी अंडरवियर में ही इस युवक की धुनाई कर रहे हैं.

जिस युवक की पिटाई हुई है, उसके घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था.  मारपीट के दौरान डीएसपी की लुंगी खुल जाती है. इसके बाद भी वह अंडरवियर में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

दरअसल,  यह पूरा मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के लक्ष्य विहार कॉलोनी का है. लक्ष्य विहार कॉलोनी में डीएसपी वेदांत शर्मा का घर है.  वेदांत शर्मा वर्तमान में उज्जैन लोकायुक्त में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं.  उनके घर के बगल में ही संदीप विज का घर है. संदीप गुजरात में काम करते हैं, उनके घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.

इस वजह से धूल डीएसपी वेदांत शर्मा की BMW कार पर गिरी. इस पर डीएसपी मजदूरों को खरी-खोटी सुनाते लगे.  मजदूरों ने इसकी जानकारी घर मालिक संदीप विज को दी. संदीप विज मामले को सुलझाने के लिए इंदौर पहुंचे. संदीप विज जब पड़ोसी डीएसपी के पास पहुंचे तो दोनों में बहस शुरू हो गई. बहस थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई. इस मामले में दोनों ही पक्षों ने लिखित शिकायत कनाडिया थाने में दर्ज करवाई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement