scorecardresearch
 

Aishwarya Rai की 22 साल पुरानी फोटो वायरल, संग दिखा सरोज खान का बेटा

वे कई बार शूटिंग सेट पर अपनी बेटी सुकैना नागपाल को भी लेकर जाती थीं. सुकैना भी अपनी मॉम को डांस सिखाते देखती थीं और इसी बहाने फिल्म की स्टार कास्ट से फैमिलियर भी हो जाती थीं. अब सुकैना उन सुनहरे पुराने दिनों को याद कर रही हैं.

Advertisement
X
सुकैना संग ऐश्वर्या
सुकैना संग ऐश्वर्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आ अब लौट चलें फिल्म के दौरान की हैं फोटोज
  • खूबसूरत ऐश संग सरोज खान की क्यूट बेटी

बॉलीवुड की सेलिब्रेटी कोरियोग्राफर सरोज खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं मगर उनके चाहनेवालों की आज भी कमी नहीं हैं. बॉलीवुड में वे कई सारी एक्ट्रेस के लिए गुरू रही हैं और उन्हें डांसिंग के गुण सिखाए हैं. सरोज कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और कई सारे सालों तक उन्होंने इंडस्ट्री में सर्व किया है. वे कई बार शूटिंग सेट पर अपनी बेटी सुकैना नागपाल को भी लेकर जाती थीं. सुकैना भी अपनी मॉम को डांस सिखाते देखती थीं और इसी बहाने फिल्म की स्टार कास्ट से फैमिलियर भी हो जाती थीं. अब सुकैना उन सुनहरे पुराने दिनों को याद कर रही हैं. 

ऐश्वर्या की थ्रोबैक फोटो वायरल

सुकैना नागपाल ने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय बच्चन संग अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. ये तस्वीरें आ अब लौट चलें फिल्म के दौरान की हैं. इसमें ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सुकैना अपनी टीन एज में लग रहीं. दोनों एक दूसरे को फन टाइम में कंपनी देती नजर आ रही हैं. एक फोटो में ऐश्वर्या ब्लू प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने काले कलर का चश्मा लगाया हुआ है और फुल स्वैग में नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में वे साथियों संग नजर आ रही हैं. तीसरी तस्वीर में वे सुकैना संग हैं. वे मुस्कुराते हुए काफी हसीन लग रही हैं. 

 

फोटोज शेयर करते हुए सुकैना ने कैप्शन में लिखा कि- थैंकयू ऐश दी, आप जैसी हैं वैसा होने के लिए. आपको ढेर सारा प्यार. 😘🥰🤗. सुकैना की ये फोटोज देख दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं. ये बेहद ही रेयर फोटोज हैं और ऐश्वर्या के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

Advertisement

Twinkle Khanna के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मालदीव पहुंचे Akshay Kumar, एग्जॉटिक लोकेशन के बीच एन्जॉय की साइकिलिंग

तमिल फिल्म में आएंगी नजर 

ऐश्वर्या की बात करें तो पनामा पेपर्स मामले में उन्हें ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस मामले में पहले अभिषेक बच्चन से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन तमिल फिल्म Ponniyin Selvan 1  में नजर आएंगी. इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी तैयारी चल रही है. वहीं पिछली बार वे फिल्म फन्ने खान में नजर आई थीं जिसमें राजकुमार राव और अनिल कपूर भी थे.

Advertisement
Advertisement