झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं इस सदन में चंपई सोरेन जी के विश्वास मत के समर्थन में खड़ा हुआ हूं. हमारी पूरी पार्टी और पूरा गठबंधन दल चंपई सोरेन को समर्थन करता है. मैं कहना चाहूंगा 31 जनवरी की जो काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है. 31 की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री का गिरफ्तारी हुई हो, मेरी संज्ञान में नहीं है. ये मुझे लगता है कि ये पहली घटना है. मुझे लगता है कि इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है.
Former Jharkhand CM and JMM leader Hemant Soren today reached Vidhan Sabha to participate in Jharkhand trust vote. In his address, he said " have been arrested on charges of 8.5 acre land scam. If they have the courage, then show the documents of the land registered in my name. If it is proved, I will quit politics". Watch this video.