scorecardresearch
 

J-K: शोपियां के बाद कुलगाम में भी 2 आतंकी ढेर, 15 दिन में 17 आतंकियों का सफाया

जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 दिन में आतंकियों के खिलाफ 11 एनकाउंटर हुए हैं. इन एनकाउंटर्स में अब तक 17 आतंकी मारे जा चुके हैं. इनमें से 4 आतंकी आज मारे गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज हुए शोपियां एनकाउंटर में आतंकी आदिल वानी भी ढेर
  • शोपियां एनकाउंटर में 1 जवान शहीद, 2 का इलाज जारी
  • पिछले 15 दिनों में 17 आतंकियों का किया जा चुका है खात्मा

जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों एक के बाद एक कई आम नागरिकों की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है. सुरक्षा बल लगातार आतंकियों का खात्मा कर रहे हैं. सुरक्षा बलों ने आज दिन में पहले शोपियां में फिर कुलगाम में 2-2 करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया.

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है. सुरक्षाबलों ने आज बुधवार को कुलगाम में 2 आतंकी मार गिराए हैं. इससे पहले आज दिन में शोपियां में भी 2 आतंकी मारे गए थे. कुल मिलाकर आज 4 आतंकी मारे जा चुके हैं. जबकि पिछले 15 दिनों में 17 आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस और सेना ने कुलगाम के लश्कर के जिला कमांडर (गुलजार अहमद रेशी) और एक अन्य को मार गिराया है, जो बिहार के दो गरीब मजदूरों की हत्या में शामिल थे.

 
हालांकि आज दिन में शोपियां में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों का खात्मा किया. लेकिन इस एनकाउंटर में 3 जवान भी जख्मी हो गए. इनमें से 1 जवान अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गया जबकि दो जवानों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- पुंछ में लोगों को सेना की सलाह- घरों से बाहर न निकलें, राशन जुटा लें, आतंकियों पर आखिरी चोट की तैयारी

शोपियां एनकाउंटर में आज सुरक्षाबलों ने जिन दो आतंकियों को मार गिराया गया उसमें से एक आतंकवादी की पहचान आदिल वानी के रूप में हुई. आदिल पिछले साल जुलाई में आतंकी संगठन से जुड़ा था. उसने पुलवामा में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले मजदूर शाकिर की जान ली थी. आदिल TRF का जिला कमांडर था. 

15 दिन में 17 आतंकियों का खात्मा
जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 दिन में आतंकियों के खिलाफ 11 एनकाउंटर हुए हैं. इन एनकाउंटर्स में अब तक 17 आतंकी मारे जा चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement