scorecardresearch
 
Advertisement

फ्लैश फ्लड में बह गया पुल! देखें Himachal Pradesh में बादल फटने से कैसी मची तबाही

फ्लैश फ्लड में बह गया पुल! देखें Himachal Pradesh में बादल फटने से कैसी मची तबाही

इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. हिमाचल के लाहौल में मंगलवार को बादल फटने की कई घटनाएं हुई. बादल फटने से लाहौल के करीब आधा दर्जन नालों में सैलाब आ गया. बादल फटने के बाद आए फ्लैश फ्लड में एक पुल बह गया. हिमाचल से कुदरती आपदा का खतरा टला नहीं है. काले बादल अभी भी हिमाचल के कई जिलों में डेरा जमाए हुए हैं और मूसलाधार आफत बरसाने को तैयार हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है, खासकर, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. देखिए ये Video.

Heavy rain has caused severe flooding in several parts of the country. Several people were reported missing after cloudbursts hit Lahaul-Spiti, Kullu, and Chamba districts of Himachal Pradesh on Tuesday. Flash floods triggered by cloudbursts washed away a bridge. Watch the video.

Advertisement
Advertisement