गुजरात में नवरात्रि के दौरान गरबा कार्यक्रम के अलग-अलग आयोजनों में हार्ट अटैक से 30 लोगों की मौत हो गई. सबसे चौंकाने वाली बात है कि मरने वालों में ज्यादातर लोग युवा थे और इनमें से कई की उम्र 13 से 25 वर्ष के बीच थी. वहीं इस दौरान 1230 लोगों ने इमरजेंसी नंबर डायल किया.
Gujarat witnessed at least 30 death of heart attack during Garba event. Most of them are youth between age group of 13 to 25.