scorecardresearch
 

कांग्रेस विधायक की 'सेल्फी विद लॉयन' वायरल, वन विभाग हरकत में

धानानी ने यह फोटो जमीन पर खड़े रहकर महज 15 फीट की दूरी से खींची है जो कि साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है. ऐसे में वन विभाग ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं. अमरेली का इलाका बब्बर शेरों के लिए जाना जाता है और यहां आए दिन सड़कों पर शेरों का झुंड दिखना आम बात है.

Advertisement
X
पहले भी ले चुके हैं शेर के साथ सेल्फी
पहले भी ले चुके हैं शेर के साथ सेल्फी

गुजरात के अमरेली से कांग्रेस विधायक परेश धानानी की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह शेर के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. अब इस फोटो के वायरल होने के बाद वनविभाग ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. गीर अभियारण के नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति शेर के साथ सेल्फी नहीं ले सकता.

धानानी ने यह फोटो जमीन पर खड़े रहकर महज 15 फीट की दूरी से खींची है जो कि साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है. ऐसे में वन विभाग ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं. अमरेली का इलाका बब्बर शेरों के लिए जाना जाता है और यहां आए दिन सड़कों पर शेरों का झुंड दिखना आम बात है.

ये फोटो हो रही है वायरल

कांग्रेस विधायक धानानी से पहले सोशल मीडिया पर क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा और कथावाचक मोरारी बापू की शेर के साथ सेल्फी वायरल हो चुरी है. इसके बाद वन विभान ने एक्शन लेते हुए इन लोगों पर जुर्माना भी लगाया था. ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक की इस तरह की फोटो विवादों में आ गई है.

Advertisement

इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक परेश धानानी ने कहा कि, वह अमरेली के धारी के किसान हैं, जहां शेर अक्सर आते हैं, और मैंने भी मेहमान के तौर पर आए शेरों के साथ सेल्फी लेकर उनका स्वागत किया है.

Advertisement
Advertisement