scorecardresearch
 

गुजरात में बीजेपी को झटका, पार्टी छोड़ कांग्रेस में गए 2 पूर्व MLA

बिमल शाह बीजेपी में बड़े नाम रहे हैं. बिमल शाह को विधानसभा चुनाव 2012, 2017 में टिकट नहीं मिला था. इस वजह से वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बेहद नाराज थे. 1992 और 1994 में बिमल शाह गुजरात बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे, तब अमित शाह युवा मोर्चा के सेक्रेटरी थे.

Advertisement
X
फोटो- आजतक
फोटो- आजतक

गुजरात बीजेपी के दो पूर्व विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बीजेपी के पूर्व विधायक ओर मंत्री रह चुके बिमल शाह पार्टी में लंबे वक्त से अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे थे. इसके अलावा पार्टी छोड़ने वालों में बारडोली से आने वाले अनिल पटेल भी शामिल हैं.

दोनों नेताओं ने कांग्रेस के नेता अहमद पटेल, गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सात्व और गुजरात कांग्रेस के दूसरे नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए.

बता दें कि बिमल शाह बीजेपी में बड़े नाम रहे हैं. बिमल शाह को विधानसभा चुनाव 2012, 2017 में टिकट नहीं मिला था. इस वजह से वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बेहद नाराज थे. 1992 और 1994 में बिमल शाह गुजरात बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे, तब अमित शाह युवा मोर्चा के सेक्रेटरी थे. बिमल शाह ने कहा कि बीजेपी अब पावर पार्टी हो गई है, इसमें सामान्य लोगों के लिए जगह नहीं है. बिमल शाह ने कहा कि वह आम लोगों के लिए काम करने के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं.

Advertisement

सोमवार को कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी की नीति यूज एन्ड थ्रो की है. माना जा रहा है कि बिमल शाह इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस से भरोसा मिलने के बाद ही बिमल शाह ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस को ज्वाइन किया है.   

विपक्षी एकता से डरे मोदी

इधर कोलकाता में महागठबंधन के नेताओं की रैली से कांग्रेस जोश में हैं. सोमवार को पार्टी के सीनियर नेता अहमद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के बयानों और उनके हावभाव से साबित होता है कि वह विपक्षी एकता से डर गए हैं.  अहमद पटेल ने सोमवार को कहा, ‘‘आपने गौर किया होगा कि प्रधानमंत्री ने अब अपने भाषणों में महागठबंधन के बारे में बातें करनी शुरू कर दी है, यह दिखाता है कि गठबंधन के कारण उनके दिमाग में डर समा गया है, उनके हावभाव भी साबित करते हैं कि वह अब विपक्षी एकता से डरे हुए हैं.’’ सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अहमद पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार तय है, क्योंकि समाज के सभी वर्ग बीजेपी की नीतियों से तंग आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement