scorecardresearch
 
Advertisement
गुजरात

छत पर अटका क्रैश विमान का हिस्सा, अंदर भारी तबाही... डॉक्टर्स के जिस हॉस्टल से टकराया था विमान उसकी PHOTOS

प्लेन क्रैश
  • 1/8

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया था. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद कई चौंकाने वाले और वीभत्स वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी सिलसिले में आश्चर्य में डालने वाली एक तस्वीर भी आई, जिसमें प्लेन का एक छोटा हिस्सा बिल्डिंग के ऊपर अटका दिखाई दे रहा है. 

प्लेन क्रैश
  • 2/8

प्लेन का एक हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज सिविल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल पर जाकर गिरा और वहीं अटक गिया. इसके बाद सिविल अस्पताल के हॉस्टल के आसपास भी अफरातफरी मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. प्लेन का बैक व्हील बिल्डिंग की दीवार को तोड़कर अंदर घुस गया. दुर्घटनाग्रस्त विमान का हिस्सा गिरने से बिल्डिंग भी ऐसी क्षतिग्रस्त हुई है कि अब वह खंडहर सी लग रही है.

प्लेन क्रैश
  • 3/8

जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह बहुत भयावह हैं. प्लेन का बैक व्हील बिल्डिंग की दीवार को तोड़कर अंदर घुस गया. जिस छत पर प्लेन का हिस्सा गिरा उसके ठीक नीचे डॉक्टर्स की मेस थी. तस्वीर में दिख रहा है कि व्हील दीवार के टूटे हिस्से में फंसा हुआ है. आसपास मलबा बिखरा हुआ है.
 

Advertisement
प्लेन क्रैश
  • 4/8

रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल की जिस बिल्डिंग पर प्लेन का ये हिस्सा गिरा है, उसके नीचे मेस थी. तस्वीर में दिख रहा है कि मेस में लाइन से खाने की टेबल रखी थीं, और जब हादसा हुआ तब शायद कुछ लोग वहां खाना भी खा रहे थे. इसलिए तस्वीरों में मेज पर खाना लगी थालियां भी दिख रही हैं. जमीन पर भी काफी कुछ बिखरा हुआ दिख रहा है. 

 

प्लेन क्रैश
  • 5/8

एक तस्वीर मेस की किचेन की भी है. इसमें कढ़ाही, और खाना बनाने के अन्य बर्तन जमीन पर बिखरे पड़े हैं. कुछ कुकिंग आयल और पानी भी फैला हुआ दिख रहा है. प्लेन क्रैश हादसे के बाद ये बिल्डिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रही है. किचेन में सारा सामान बिखरा हुआ दिख रहा है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एअर इंडिया के प्लेन का ये हादसा कितना भयावह है.

प्लेन क्रैश
  • 6/8

ये हादसा एअर इंडिया के इस प्लेन में बैठे यात्रियों के लिए तो जानलेवा बना ही, साथ ही इसके कारण इमारत में मौजूद लोगों के लिए भी खतरा बन गया. प्लेन के इस हिस्से की तस्वीर में दिख रहा है कि कैसे क्रैश के बाद प्लेन का आखिरी हिस्सा (टेल) बिल्डिंग में जाकर अटक गया. प्लेन का ये हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज सिविल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल पर जाकर गिरा और वहीं अटक गिया.

प्लेन क्रैश
  • 7/8

भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष डॉ. मेहुल शाह ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल से जानकारी दी है कि तीन एमबीबीएस छात्रों की मौत हो चुकी है. फिलहाल मृतकों के नामों की पुष्टि नहीं हो पाई है. एक छात्र लापता भी बताया जा रहा है. अस्पताल में लगभग 45 छात्र भर्ती हैं, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

प्लेन क्रैश
  • 8/8

जानकारी के मुताबिक प्लेन सबसे पहले बीजे मेडिकल की मेस बिल्डिंग से टकराया और इसके बाद अतुल्यम हॉस्टल से जा टकराया, जिसमें सीनियर रेसिडेंट रहते थे. इस हादसे में तीन एमबीबीएस छात्रों की मौत की पुष्टि हुई है. पूरी बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो गई है. विमान हादसा होते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
Advertisement