scorecardresearch
 
Advertisement
गुजरात

मलबे का ढेर, बुरी तरह झुलसे शव, पेड़-बिल्डिंग सब टूटे... अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद की भयावह तस्वीरें

 Ahmedabad plane crash
  • 1/10

अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन AI-171 क्रैश हो गया. इसमें 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे. इस घटना में 204 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 41 घायलों का इलाज चल रहा है. भयावह विमान हादसे में एक यात्री के बचने की खबर भी सामने आई है.

Ahmedabad Air India plane crash
  • 2/10

हादसे के बाद अब तक कुल 204 लोगों के शव मिले हैं. 41 लोगों का इलाज चल रहा है.

Ahmedabad Air India plane crash
  • 3/10

क्रैश होने के बाद प्लेन सबसे पहले पेड़ों से टकराया. इसमें कई पेड़ उखड़ गए. कई पेड़ों में आग रातभर सुलगती रही.

Advertisement
Ahmedabad Air India plane crash
  • 4/10

पेड़ों से टकराने के बाद एअर इंडिया का विमान बीजे मेडिकल की मेस बिल्डिंग की इसी छत पर गिरा. प्लेन की टक्कर इतनी तगड़ी थी कि जो पानी की टंकी छत के बीच में थी वो उखड़कर साइड में चली गई.

Ahmedabad Air India plane crash being carried
  • 5/10

जिस मेडिकल कॉलेज से विमान टकराया. ये उसके मेस की तस्वीर है. विमान का आधा हिस्सा यहीं क्रैश हुआ था.

 Ahmedabad plane crash
  • 6/10

विमान हादसा इतना भयावह था कि प्लेन के पहिए टूटकर अलग हो गए.

Ahmedabad Air India plane crash
  • 7/10

मेस बिल्डिंग से टकराने के बाद विमान का बाकी का हिस्सा अतुल्यम हॉस्टल से जा टकराया था. यहीं पर डॉक्टर्स रहते थे.

Ahmedabad Air India plane crash
  • 8/10

विमान हादसे की जांच में अमेरिका भी भारत की मदद करेगा. अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने घोषणा की है कि वह एक विशेषज्ञ जांच दल भारत भेज रहा है 

Ahmedabad Air India plane crash
  • 9/10

विमान हादसे के बाद बिखरा पड़ा सामान. ये सब लगेज उन लोगों का है जो प्लेन में सवार थे.

Advertisement
Ahmedabad Air India plane crash
  • 10/10

प्लेन में 21 वर्षीय केबिन क्रू कोंगब्राइलाटपम नगंथोई भी थीं. हादसे की बात सुनकर मणिपुर में उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल था.

Advertisement
Advertisement