scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Variant से जंग को दिल्ली तैयार, ये हैं नई Guidelines

Omicron Variant से जंग को दिल्ली तैयार, ये हैं नई Guidelines

दिल्ली में भी ओमिक्रॉन को लेकर पूरा ऐक्शन प्लॉन तैयार किया गया है. दिल्ली सरकार ने भी अपनी तरफ से विस्तृत गाइडलाइन्स जारी की है. गाइडलाइन्स के मुताबिक एट रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डे पर टेस्टिंग होगी. दिल्ली पहुंचते ही सैंपल देना होगा, जांच का खर्च यात्री उठाएंगे. टेस्ट निगेटिलव आने पर यात्री को सात दिन होम क्वारंटीन रहना होगा. सात दिन बाद दोबारा निगेटिव आने पर सेल्फ मॉनीटरिंग में रहना होगा. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. कोविड पॉजिटिव आने वालों को सख्त आइसोलेशन में रहना होगा. इसके लिए दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में फैसिलिटी बनाई गई है. पांच साल से कम उम्र के बच्चों की जांच नहीं होगी, उनकी जांच लक्षण दिखने पर ही होगी. दिल्ली में और क्या इंतजाम किए गए हैं, देखें.

The Delhi government has announced that all passengers arriving from ‘high-risk’ countries will be required to undergo an RT-PCR test due to concerns over the coronavirus variant 'Omicron' that has been detected in some countries. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement