एक तरफ Bollywood में Wedding Season की बहार है तो दूसरी तरफ World में Corona का New Variant Omicron पैर पसार रहा है. लेकिन इस बीच News की मानें तो Katrina Kaif और Vicky Kaushal 9 December को Jodhpur में अपनी Grand Wedding की तैयारी कर रहे हैं. पर अब Omicron Variant की वजह से इस Guest List में से कुछ लोगों का नाम Remove करने की खबर है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी पर असर पड़ रहा है. खबरों की मानें तो Katrina Kaif के Guests इस शादी में नहीं आएंगे.