scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के नए variant का नाम Omicron क्यों पड़ा, चीनी राष्ट्रपत‍ि से क्या है कनेक्शन?

Corona के नए variant का नाम Omicron क्यों पड़ा, चीनी राष्ट्रपत‍ि से क्या है कनेक्शन?

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का नाम Omicron रखा गया है. आज के इस वीडियो में जानेंगे इस नाम के पीछे की वजह और चीनी राष्ट्रपति से इसका क्या है कनेक्शन? दरअसल ग्रीक अक्षरों में यह 15वें नंबर पर आता है. कोरोना के 12 वैरिएंट मौजूद हैं. यानी ये 13वां होना चाहिए था. मू (Mu) वैरिएंट के बाद 13वें नंबर पर नू (Nu) या 14वें नंबर पर शी (Xi) नाम देना चाहिए था. लेकिन WHO ने इस दक्षिण अफ्रीका से निकले नए वैरिएंट का नाम 15वें ग्रीक अक्षर Omicron पर दिया है. जब दुनिया भर में सवाल उठने शुरू हुए कि दो अक्षरों को क्यों छोड़ा गया.

Advertisement
Advertisement